karnal Nikay Chunav: बीजेपी वालों ने मेरे पोस्टर फाड़े... चांदनी शर्मा का बड़ा आरोप, बोलीं- ये महिला प्रत्याशी रोकने की कोशिश

Congress councilor candidate Chandni Sharma
X
कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी चांदनी शर्मा।
Karnal Civic Elections: करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर चुनाव के लिए लगाए गए पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की पार्षद उम्मीदवार ने दावा किया बीजेपी गंदी राजनीति के तहत ऐसा कर रही है।

Karnal News: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है। करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। वार्ड नंबर-15 से कांग्रेस की प्रत्याशी चांदनी शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशियों पर गंदी राजनीति करने के आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेता और कार्यकर्ता उन्हें चुनाव के लिए सही तरीके से प्रचार भी नहीं करने दे रहे हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पोस्टर फाड़ने का आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी चांदनी शर्मा ने कहा कि उनकी टीम जहां-जहां प्रचार करने जा रही है और पोस्टर लगा रही है। उन जगहों पर जाकर बीजेपी समर्थक जानबूझकर उनके पोस्टर फाड़ देते हैं। विरोधी दल की इस करतूत से उनकी टीम का मनोबल तोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके चुनाव प्रचार में भी रुकावट पैदा की जा रही है।

साथ ही चांदनी शर्ना ने दावा करते हुए कहा कि यह सारा काम एक विरोधी दल की साजिश के तहत किया जा रहा है, जिससे लोगों तक उनकी बात को पहुंचने से रोका जा सके। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी समर्थकों की ओर से कॉल करके धमकाने का भी आरोप लगाया है। चांदनी शर्मा ने बताया कि उन्हें धमकी दी जी रही है कि कांग्रेस के समर्थन में आए तो ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से जनता की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।

'बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता'

चांदनी शर्मा ने बीजेपी पर महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करती है, लेकिन जब कोई महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरती है, तो उसे पीछे हटाने की कोशिश की जाती है। कांग्रेस प्रत्याशी ने इस तरह की राजनीति को महिला विरोधी मानसिकता बताया है। उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके प्रचार से जुड़े लोगों को धमकी देकर और डराकर उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।

'ऐसी राजनीति का जवाब जनता देगी'

चांदनी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपनी इस गंदी राजनीति का सहारा लेकर विपक्ष को कमजोर करने और रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक उम्मीदवार का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सच्चाई की परीक्षा का है। चांदनी शर्मा ने विश्वास जताते हुए कहा कि जनता को सब कुछ मालूम है और सही समय आने पर जनता ही फैसला करेगी। इस भ्रष्टाचार की राजनीति को अब जनता ही जवाब देगी।

ये भी पढ़ें: महिपाल ढांडा का भिवानी में चुनाव प्रचार: कांग्रेस को बताया बीमारी, बोले- देश को दीमक की तरह किया खत्म

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story