Karnal Car Accident: करनाल में तालाब में गिरी आई-20 कार, एक की मौत, चार घायल

Karnal Car Accident
X
करनाल में कार तालाब में गिरी।
हरियाणा के करनाल में एक आई-20 कार तालाब में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, चार घायल हो गए है।

Karnal Car Accident: करनाल में आई-20 कार तालाब में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, चार अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा करनाल के अंजनथली गांव में हुआ। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि और उनके पिता सूबे सिंह, पड़ोसी नरेश और रवि के दो बच्चे कार में सवार थे। सभी सोमवार की शाम को आई-20 कार में घर आ रहे थे। ये कार नरेश की थी, जिसे रवि चला रहा था। जब उनकी कार गांव के बाहर जोहड़ ( तालाब) से होते हुए गुजरी तो अचानक से कार संतुलन बिगड़ गया और कार तालाब में जाकर पलट गई। यह हादसा घर से 50 मीटर दूर हुआ है।

Also Read: जींद में पानी को लेकर जद्दोजहद, टैंक फुल, नहरी पानी गुल, पत्राचार का बहाना बनाकर योजना पर कुंडली मारे बैठा विभाग

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान लोगों की भीड़ घटनास्थल इकट्ठा हो गई। कुछ लोग कार में फंसे लोगों को बचाने के लिए तुरंत तालाब में कूद गए और एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं कार चालक रवि ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी, जिसकी वजह से उसे निकालना मुश्किल हो गया था और उसे समय से कार से बाहर नहीं निकाला जा सका। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नीलोखेड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया। बुटाना थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story