कुएं में गार्ड का शव मिला: करनाल में 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, बजरी प्लांट में पिछले 3 साल से चौकीदार था

Karnal Crime News
X
कुएं में मिला गार्ड का शव।
Karnal Crime News: करनाल में 40 वर्षीय व्यक्ति का कुएं से शव मिला है। परिजन का कहना है कि हत्या करके शव कुएं में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Karnal Crime News: करनाल में कुएं से चौकीदार का शव बरामद हुआ है। बता दें कि मृतक घर से थोड़ी दूरी पर ही बजरी प्लांट पर गार्ड की नौकरी करता है। गांव वालों ने घटना के बारे में पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत भी इकट्ठा किए हैं। मृतक के परिजन का आरोप है कि हत्या करके शव को कुएं में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बजरी प्लांट में गार्ड था मृतक

मृतक की पहचान गगसीना गांव के रहने वाले 40 वर्षीय संजीत के रूप में हुई है। मृतक बजरी प्लांट पर पिछले तीन साल से चौकीदार का काम करता है। 3 अक्टूबर की रात को संजीत ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात वापस घर न लौटने पर परिजन ने संजीत से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। परिजन बजरी प्लांट पर भी संजीत की तलाश करने पहुंचे थे, लेकिन वहां पर भी वह नहीं मिला। बजरी प्लांट के मालिक ने कहा कि अगर संजीत सुबह तक नहीं लौटेगा तो पुलिस को इसकी सूचना देंगे।

Also Read: गुरुग्राम में युवक की हत्या, जमीनी विवाद में बाप-बेटे ने पड़ोसी को पीट-पीट कर दिया वारदात को अंजाम

कुएं में पड़ा मिला शव

मृतक के भाई संदीप का कहना है कि वह गांव वालों के साथ अगली सुबह 4 अक्टूबर को अपने भाई की तलाश कर रहा था। बता दें कि परिजन ने संजीत के गुमशुदा होने की शिकायत मूनक थाना में दर्ज करवाई है। 4 अक्टूबर शाम को साढ़े पांच बजे संजीत का शव घर से करीब पांच एकड़ दूर एक पुराने कुएं में पड़ा मिला है। कुएं के पास घसीटने के निशान भी पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है बजरी प्लांट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story