Minor Girl Murder in Karnal: झाड़ियों में मिला नाबालिग लड़की का शव, सिर पर हमला कर हत्या की आशंका

Karnal Murder Case
X

करनाल में नाबालिग लड़की का शव मिला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Minor Girl Dead Body: करनाल में बुधवार को नाबालिग लड़की का शव मिला है, हालांकि अब तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Minor Girl Dead Body: करनाल में बुधवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है। पुलिस का कहना कि मृतका करीब 17 साल की है। हालांकि अब तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

DSP राजीव कुमार का कहना है कि मृतका के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं, हालांकि मौत की असली वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता लग पाएगा। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ करके मृतका की शिनाख्त करने में जुटी है।

नाक और मुंह से बह रहा था खून

जानकारी के मुताबिक, करनाल के इंद्री थाना क्षेत्र के गढ़ी बीरबल-उमरपुर रोड पर सुबह राह चलते लोगों ने शव को देखा। बताया जा रहा है कि मृतका ने ऑरेंज कलर का सूट और काली पैंट पहनी हुई थी। उसके नाक और मुंह से खून बह रहा था। मृतका की एक आंख सूजी और दूसरी आधी खुली बताई जा रही है। मृतका के सिर से खून बह रहा था, ऐसे में पुलिस को आशंका है कि सिर पर किसी भारी चीज से हमला करने उसकी हत्या की गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुख्ता सूचना मिलेगी।

CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

इंद्री पुलिस और FSL की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान करने में जुटी है। मृतका की तस्वीरें भी पहचान के लिए आसपास के थानों में भेजी जा चुकी है। पुलिस इलाके में लगे CCTV खंगालने में जुटी हुई है। इसके अलावा पुलिस गुमशुदा लोगों की डिटेल भी खंगाल रही है, ताकि मृतका की पहचान हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story