विदेश में हरियाणा के युवक की हत्या: डंकी रूट से अमेरिका गए युवक की गोली मारकर हत्या, 4 दिन बाद आना था करनाल

murder in usa
X
करनाल के युवक संजीव की अमेरिका में हुई हत्या। फाइल फोटो
हरियाणा के करनाल के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 9 साल पहले युवक डंकी रूट से गया था और अब पक्का हो गया था। उसे चार दिन बाद करनाल वापस आना था।

अमेरिका में हरियाणा के युवक की हत्या : अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को लेकर एक बार फिर से बुरी खबर सामने आई है। हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले 32 वर्षीय युवक संजीव की कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब वह रोजाना की तरह घर से रेस्टोरेंट की ओर खाना लेने निकला था। युवक के परिवार को अमेरिका से इस बारे में उसके छोटे भाई ने सूचना दी, जो उसी के साथ कैलिफोर्निया में रहता है। इस दुखद सूचना से गांव हथलाना और करनाल स्थित उसके घर में मातम छा गया है। संजीव 24 जुलाई को ही वापस भारत आने वाला था। उसकी शादी की बात भी चलाई जा रही थी।

अमेरिका में मेहनत से कमाया था कानूनी दर्जा

मृतक संजीव वर्ष 2016 में डंकी रूट से अमेरिका गया था। इस सफर में उसके परिवार ने 30 से 35 लाख रुपये तक खर्च किए थे। कई साल तक अवैध तरीके से रहने के बाद उसने मेहनत से कानूनी प्रक्रिया पूरी की और आखिरकार उसे अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिल गया था। फिलहाल वह कैलिफोर्निया के एक शहर में रेस्टोरेंट में काम करता था और अपने छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रह रहा था। उसकी मेहनत ने न केवल उसे एक स्थायी नागरिक बना दिया, बल्कि उसने परिवार को आर्थिक रूप से भी बेहतर स्थिति में पहुंचाया।

खाना लेने गया और फिर नहीं लौटा

परिवार के अनुसार, घटना रविवार रात की है। रोजाना की तरह संजीव खाना लेने के लिए घर से निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। भाई ने फोन मिलाया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके कुछ समय बाद कैलिफोर्निया पुलिस की ओर से उसे कॉल आया, जिसमें बताया गया कि किसी ने संजीव को गोली मार दी है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने छोटे भाई को शव की पहचान के लिए बुलाया और शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

भारत लौटने की थी तैयारी, फ्लाइट थी बुक

संजीव 24 जुलाई को फ्लाइट पकड़कर भारत लौटने वाला था। उसने परिजनों को फोन करके इस बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह तीन महीने की छुट्टी पर आ रहा है। परिवार वालों ने उसकी शादी की बात भी शुरू कर दी थी। परिजनों का कहना है कि वे बेटे के स्वागत की तैयारी कर रहे थे। लेकिन उससे पहले ही यह दिल दहला देने वाली खबर आ गई।

गांव में मातम, मां बेहोश

संजीव की हत्या की खबर मिलते ही गांव हथलाना स्थित उसके पैतृक घर में कोहराम मच गया। मां यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और बेसुध हो गईं। पिता भी गहरे सदमे में हैं और कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। रिश्तेदार और गांव वाले उन्हें सांत्वना देने पहुंचे हैं, लेकिन परिवार की पीड़ा असहनीय है। कैलिफोर्निया पुलिस ने बताया है कि फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। हत्या किस वजह से की गई, लूटपाट, व्यक्तिगत रंजिश या नस्लीय हमले का मामला, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच जारी है और अमेरिका में भारतीय दूतावास को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story