Karnal suicide attempt: युवक ने सरेआम बेटे के सामने डीजल डाल सुसाइड का किया प्रयास

karnal suicide case
X
करनाल में आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक को समझाते पुलिस कर्मचारी। 
हरियाणा के करनाल में सरेआम एक युवक ने अपने छह साल के मासूम बेटे का सामने खुद पर डीजल डालकर सुसाइड का प्रयास किया। जानें क्या रही वजह?

Karnal suicide attempt : करनाल के पुराने बस स्टैंड पर शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने खुद पर डीजल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। अचानक हुई इस घटना ने आसपास मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। गनीमत रही कि लोगों ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए युवक को काबू कर लिया और किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया। इस घटना के वक्त युवक का छह साल का बेटा भी मौजूद था।

पारिवारिक विवाद से था परेशान

पुलिस जांच में सामने आया कि युवक का नाम विशाल है और वह करनाल जिले के गांव रांवर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसकी शादी करीब छह साल पहले हुई थी। तभी से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। घरेलू कलह और तनाव से परेशान होकर विशाल ने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। खास बात यह रही कि जब वह यह सब कर रहा था तब उसका छोटा बेटा भी उसके साथ मौजूद था। मासूम बच्चे के सामने पिता की यह हरकत देखकर लोग भावुक हो गए।

डीजल से बिगड़ी तबीयत

डीजल डालने के बाद विशाल की तबीयत खराब हो गई। वह खुद से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके डीजल से भीगे कपड़े उतरवाकर कब्जे में लिए और सबूत के तौर पर सुरक्षित किया। इसके बाद युवक को सिविल लाइन थाने ले जाया गया।

थाने में हुआ पत्नी से समझौता

थाना सिविल लाइन के SHO रामलाल ने बताया कि युवक को पुलिस टीम थाने लेकर आई थी। युवक ने पूछताछ में बताया कि पत्नी से चल रहे विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने उसकी पत्नी को भी थाने बुलाया। बातचीत और समझौते के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि मानसिक तनाव या घरेलू विवाद की स्थिति में लोग आत्मघाती कदम न उठाएं। जरूरत पड़ने पर परिजनों या काउंसलिंग की मदद लें। समय रहते की गई पहल से हादसों को टाला जा सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story