हादसों का बुधवार: करनाल में बाइक की टक्कर से बेटे के जन्मदिन पर पिता की मौत, फरीदाबाद में चलती कार में आग

हरियाणा के करनाल और फरीदाबाद जिलों से बुधवार को दो बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सामने आईं। करनाल में जहां मोटरसाइकिल सवार की किसी अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मौत हो गई, जिससे उसके मासूम बेटे के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं, वहीं फरीदाबाद में एक कार चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी अनहोनी टल गई।
करनाल में दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
करनाल के मेरठ रोड पर रिंग रोड के पास हुए सड़क हादसे में शेखपुरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय संजय की मौत हो गई। संजय ओसवाल कंपनी में ठेकेदारी का काम करते थे और रोज की तरह बुधवार शाम को भी काम निपटाकर घर के लिए निकले थे।
बुधवार को संजय के बड़े बेटे का जन्मदिन था। घर पर उत्सव की तैयारियां चल रही थीं और परिवार अपने मुखिया का इंतजार कर रहा था। परिजनों के अनुसार कंपनी से निकलते वक्त संजय ने अपने बेटे से फोन पर बात की थी और वादा किया था कि वे महज 10 मिनट में घर पहुंच जाएंगे, जब आधा घंटा बीतने के बाद भी वे नहीं लौटे तो बेटे का मन किसी अनहोनी की आशंका से घबरा उठा।
सड़क पर लहूलुहान मिले पिता
पिता की तलाश में बेटा जब कंपनी की ओर निकला तो रास्ते का मंजर देखकर उसकी रूह कांप गई। रिंग रोड के समीप संजय की मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संजय सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जबकि टक्कर मारने वाला चालक मौके से फरार हो चुका था। बेटा आनन-फानन में पिता को अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीन बच्चों के पिता संजय की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और फरार बाइक सवार की तलाश जारी है।
फरीदाबाद में धू धू कर जली कार, लोगों ने बचाई जानदूसरी ओर, फरीदाबाद के सेक्टर-91 स्थित ग्यासी रोड पर बुधवार रात करीब 9 बजे एक कार आग का गोला बन गई। कार के मालिक राजकुमार अपनी गाड़ी से सेहतपुर की ओर से घर लौट रहे थे। अचानक बीच रास्ते में कार का इंजन गर्म होने लगा और गाड़ी बंद हो गई।
बोनट खोलते ही भड़क उठी आग राजकुमार ने बताया कि जैसे ही उन्होंने कार रोककर धुआं निकलते देखा और बोनट की जांच करने की कोशिश की, तभी अचानक इंजन के निचले हिस्से में लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पूरे इंजन को अपनी चपेट में ले लिया। बीच सड़क पर कार में आग लगने से हड़कंप मच गया और जाम की स्थिति बन गई।
घरों से पानी की बाल्टियां लेकर निकले लोग
इस संकट की घड़ी में स्थानीय निवासियों ने गजब की सूझबूझ दिखाई। जैसे ही लोगों ने कार को जलते देखा, वे अपने घरों से बाल्टियां लेकर निकल पड़े। पानी की कमी पड़ी तो लोगों ने सड़क किनारे जमा बारिश के पानी और कीचड़ को भी आग पर फेंकना शुरू कर दिया। लोगों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शॉर्ट सर्किट से आग लगी
कार मालिक के अनुसार पेट्रोल से चलने वाली इस कार में संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। स्थिति इतनी भयावह थी कि किसी को दमकल विभाग को फोन करने तक का मौका नहीं मिला। राहत की बात यह रही कि राजकुमार समय रहते गाड़ी से बाहर निकल आए थे, जिससे उनकी जान बच गई, हालांकि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
