लव मैरिज का दुखद अंत: करनाल में ससुराल और पुलिस की प्रताड़ना से आहत युवक ने नहर में कूदकर दी जान

करनाल में ससुराल और पुलिस की प्रताड़ना से आहत युवक ने नहर में कूदकर दी जान
X

करनाल में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे परिजन। इनसेट में मृतक युवक का फाइल फोटो।

हरियाणा के करनाल में एक लव मैरिज का दुखद अंत हो गया। शादी के सात माह बाद ससुराल में गए युवक के साथ मारपीट हुई। पुलिस को मदद के लिए बुलाया तो उल्टा उसे ही पीटा गया। युवक ने दुखी होकर नहर में छलांग लगा दी।

Suicide in Love marriage : हरियाणा के करनाल में लव मैरिज के सात माह बाद युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया तो वहां उससे मारपीट की गई। पुलिस पर भी मदद करने की बजाय मारपीट के आरोप लगे। इससे आहत होकर युवक ने नहर में कूदकर जान दे दी। घटना के दो दिन बाद उसका शव पश्चिमी यमुना नहर से बरामद हुआ।

बीमार ससुर से मिलने पत्नी संग गया था ससुराल, वहां हुई मारपीट

औंगद गांव निवासी परिजनों का कहना है कि साहिल ने सात महीने पहले मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शुरू में तो युवती के परिजन नहीं माने थे, लेकिन बाद में लग रहा था कि सब ठीक हो गया है। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ संगोही गांव में अपने बीमार ससुर से मिलने गया था, जहां पारिवारिक विवाद हो गया। मारपीट की स्थिति बनते ही साहिल ने पुलिस को बुलाया। पुलिस उसे रंबा चौकी ले गई, जहां परिजन भी पहुंचे। लेकिन साहिल के पिता राजेंद्र का आरोप है कि वहां भी उनके बेटे को ही पीटा गया। राजेंद्र ने बताया कि मैं खुद चौकी पहुंचा था और वहां मैंने साहिल को पुलिसवालों से पिटते देखा। वह मानसिक रूप से टूट चुका था। घर लौटने के बाद वह बार-बार कह रहा था कि वह अब नहीं जी सकता।

बाइक लेकर घोघड़ीपुर नहर गया, पिता को कॉल कर नहर में कूदा

24 मई की शाम को साहिल बाइक लेकर घर से निकला और घोघड़ीपुर नहर के पास पहुंचा। वहां से उसने पिता को आखिरी कॉल किया और भावुक स्वर में अलविदा कहा। उसने पिता को कहा कि आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया है, मैं आपका कर्ज कभी नहीं चुका सकता, अब मैं नहीं जी सकता। इसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी। स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू की। साहिल की बाइक और मोबाइल नहर किनारे मिले थे, लेकिन शव नहीं मिला था। आखिरकार 26 मई की रात उसका शव बड़ौता के पास पश्चिमी यमुना नहर से बरामद हुआ।

ससुराल पक्ष और पुलिस कर्मचारियों पर गंभीर आरोप

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, युवक के परिवार ने ससुराल पक्ष और पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों की मांग है कि जांच निष्पक्ष हो और दोषियों को सजा मिले। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और चौकी पर लगे आरोपों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story