करनाल के युवक को रूस में बंधक बनाया: 90 हजार की सैलरी का झांसा देकर लाखों की ठगी

Karnal Youth hostage in Russia.
X

करनाल का युवक रूस में बंधक। 

90 हजार रुपये की मासिक सैलरी का झूठा वादा किया गया था, एजेंट ने 3.50 लाख रुपये लेकर रूस भेजा। वहां पहुंचने पर उसे पता चला कि वह एक धोखे का शिकार हो गया है।

विदेश में नौकरी और बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर लोगों को ठगने का एक और बड़ा मामला सामने आया है। हरियाणा के करनाल जिले में एक युवक को रूस भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की गई। युवक का आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद उसे न सिर्फ बंधक बना लिया गया, बल्कि उसे खाने-पीने तक की सुविधा नहीं दी गई। यह कहानी उन सभी युवाओं के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो विदेश जाने के लिए एजेंटों के झांसे में आ जाते हैं।

90 हजार सैलरी का झूठा वादा, 3.50 लाख की ठगी

करनाल के गांव पूजम के रहने वाले सुनील कुमार ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि लगभग दो महीने पहले उसकी मुलाकात कैथल के एक एजेंट विक्रम से हुई। विक्रम ने उसे रूस की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा किया, जहां मासिक वेतन 90 हजार रुपये होगा और रहना-खाना भी कंपनी की तरफ से मिलेगा। इस सपने को सच मानने के लिए सुनील ने विक्रम को 3.50 लाख रुपये दिए, 28 जुलाई को सुनील को दिल्ली एयरपोर्ट से रूस के मॉस्को के लिए रवाना किया गया। लेकिन जब वह 29 जुलाई को मॉस्को पहुंचा, तो वहाँ के हालात बिल्कुल अलग थे।

बंधक बनाकर धमकाया गया

मॉस्को पहुंचने के बाद सुनील को जिस कंपनी में ले जाया गया, वहां उसे बाहर जाने की इजाजत नहीं थी और न ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था थी। कंपनी वालों ने सुनील से कहा कि उसे अपना राशन खुद खरीदना और पकाना पड़ेगा। जब सुनील ने विरोध किया, तो उसे धमकी दी गई कि अगर उसने बाहर निकलने की कोशिश की तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। हालात बिगड़ते देख सुनील ने तुरंत एजेंट विक्रम से संपर्क किया। लेकिन विक्रम ने मदद करने से साफ इनकार कर दिया और उसे धमकाते हुए कहा कि उसे वहीं रहना होगा। यह जानकर सुनील को समझ आ गया कि वह एक बड़े धोखे का शिकार हो चुका है।

खुद के पैसों से लौटा, एजेंट ने दी धमकी

अपनी जान बचाने के लिए सुनील ने 2 अगस्त को किसी तरह खुद के पैसों से टिकट बुक करवाकर भारत वापसी की। भारत लौटकर जब उसने विक्रम और उसके एक साथी गुरजोत सिंह से अपने पैसे वापस मांगे, तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उसे धमकी दी और पैसे देने से मना कर दिया। यह ठगी सिर्फ सुनील तक सीमित नहीं थी। सुनील के दोस्त अतुल कुमार से भी इन एजेंटों ने 1 लाख रुपये हड़प लिए थे और उसे भी उन्हीं हालातों से गुजरना पड़ा। अतुल भी सुनील के साथ ही भारत लौट आया।

सुनील की शिकायत पर बुटाना पुलिस थाने में विक्रम और गुरजोत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि इस तरह के जालसाजों को पकड़ा जा सके और अन्य युवाओं को इनके धोखे से बचाया जा सके। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि विदेश में नौकरी के झूठे वादों पर आंख बंद करके भरोसा न करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story