Road Accident: करनाल में ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर,चाचा-भतीजे की हुई मौत, 3 घायल

Haryana News Hindi
X

करनाल सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Karnal Road Accident: करनाल सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।

Karnal Road Accident: करनाल के घरौंडा नेशनल हाईवे पर आज 12 अक्टूबर रविवार को ट्रक, ट्रैक्टर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कार में सवार 3 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

कैसे हुआ हादसा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रैक्टर पानीपत के भालौर गांव से होते हुए करनाल की तरफ जा रहा था। उस दौरान ट्रैक्टर में 55 साल के जगपाल अपने 40 साल के भतीजे रोहताश के साथ बैठे हुए थे। जब ट्रैक्टर सूर्यवंशी ढाबे के सामने पहुंचा तब सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

टक्कर हो जाने से संतुलन बिगड़ गया और आगे चल रही कार से टकरा गया, जिसकी वजह से कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों को भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जाम खुलवाया।

पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लिया

पुलिस अधिकारी देवेंद्र का कहना है कि ट्रक, ट्रैक्टर और कार तीनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। हादसा किसी लापरवाही के कारण हुआ है इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story