करनाल में केंटर-बाइक की टक्कर: 8 साल की बच्ची की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

Karnal News
X

करनाल में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Karnal Road Accident: करनला में केंटर और बाइक के बीच टक्कर होने से 8 साल की मासूम की मौत हो गई। पुलिस चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।

Karnal Road Accident: करनाल से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस हादेस में 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त बच्ची अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर बुआ के घर कौथली देने जा रही थी, उस दौरान केंटर और बाइक के बीच टक्कर होने से यह हादसा हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, 46 साल के अमर सिंह अपनी 8 साल की बेटी आरवी के साथ बाइक पर सवार होकर अराईपुरा गांव अपनी बहन के घर जा रहे थे। जब उनकी बाइक कुटेल के पास पहुंची तो पीछे से केंटर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी और पिता और बेटी दोनों सड़क पर गिर गए।पीछे से आ रहे केंटर ने आरवी को कुचल दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे में अमर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं घायल को इलाज के लिए अर्पणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

चालक के खिलाफ केस दर्ज

जांच अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि बच्ची के पिता अमर सिंह की शिकायत पर केंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी चलाक की तलाश शुरु कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story