Karnal Murder: करनाल में ढाबे पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, 3 के खिलाफ FIR दर्ज

Punjab Murder Case
X

पंजाब में पूर्व फौजी ने पत्नी-सास का किया मर्डर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Karnal Murder Case: करनाल में युवक पर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Karnal Murder Case: करनाल से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 3 आरोपियों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। वारदात के वक्त मृतक अपने दोस्तों के साथ राजेंद्र ढाबे के पास था, उसी दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। युवक पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पूरा मामला करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर घरौंडा का बताया जा रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में लालपुरा गांव के रहने वाले वेदपाल ने बताया कि वह घरौंडा की भोला कॉलोनी में रहता है। परिवार के पत्नी के अलावा 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। बड़े बेटे का नाम अंकित और छोटे का नरेंद्र उर्फ रविंद्र है। वेदपाल ने आगे कहा कि उसका छोटा बेटा नरेंद्र पिछले कई सालों से अरविंद मिस्त्री की दुकान पर मोटरसाइकिलों की मरम्मत करने का काम करता था।

बीते दिन यानी शनिवार रात करीब 8 बजे नरेंद्र दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर गया था। उसी रात साढ़े 12 बजे बड़े बेटे अंकित को किसी ने फोन करके बताया कि नरेंद्र पर कुछ लोगों ने राजेंद्र ढाबे के पास चाकू से हमला कर दिया है। घायल अवस्था में युवक को घरौंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों के साथ हुआ था झगड़ा

वेदपाल के मुताबिक नरेंद्र ने अपने दोस्त शिवम और रोबिन उर्फ बंटी के साथ बाइक पर सवार होकर राजेंद्र ढाबे पर खाना खाने आए थे। ढाबे पर पहले से ही 3 युवक पहले से मौजूद थे, जिनसे नरेंद्र की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने नरेंद्र की पेट और छाती पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए शिवम और रोबिन को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन दोनों मौका देखकर वहां से भाग गए और उनकी जान बच गई।

मामले को लेकर जांच अधिकारी PSI विपिन कुमार ने कहा कि परिजन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story