Fire in Karnal: करनाल में कपड़ों के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Fire in Karnal Clothes Showroom
X

करनाल में कपड़ा के शोरूम में लगी आग।

Fire in Karnal: करनाल में कपड़ों के शोरूम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग किन कारणों से लगी है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Fire in Karnal: करनाल में बुढाखेड़ा चौक पर स्थित एक कपड़ा शोरूम में बीते दिन देर रात आग लग गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही शोरूम 'दी जरी' खोला गया था। आग लगने की वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ऐसा कहा जा रहा है कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि शोरूम के शीशे के दरवाजे तक पिघल गए। शोरूम में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है, मामले की जांच जारी है।

20 दिन पहले हुआ था उद्घाटन
पुलिस पूछताछ में राहगीर सोनू, पवन, मुकेश और दूसरे लोगों ने बताया कि शोरूम में महिलाओं के लहंगे, साड़ियां और सूट आदि कपड़े बेचे जाते हैं। लोगों का कहना है कि करीब 20 दिन पहले शोरूम का उद्घाटन किया गया था। आग लगने की वजह से शोरूम में रखे सभी कपड़े जलकर राख हो गए। इस घटना से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया है। लेकिन शोरूम में अंदर घना धुआं होने की वजह से फायर कर्मियों को भीतर घुसने में समस्याओं का सामना करना पड़ा है। टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

शॉर्ट सर्किट की आशंका
पुलिस अधिकारी SI विनोद कुमार ने बताया कि शोरूम का नाम ‘दी जरी’ है, जिसमें अचानक आग लग गई। आग किन कारणों से लगी, इसका अभी कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने हादसे को लेकर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story