करनाल के सर्राफा बाजार में ठगी: बुजुर्ग दुकान मालिक को झांसे में लेकर 500 रुपये थमाए और 12 लाख का सोना ले गया ठग

करनाल के सर्राफा बाजार में ठगी : हरियाणा के करनाल के व्यस्त सर्राफा बाजार में गुरुवार को एक शातिर ठग ने दिनदहाड़े 122 ग्राम सोना चुरा लिया। ठग ग्राहक बनकर माया ज्वैलर्स शोरूम में पहुंचा और वहां मौजूद बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम दे गया। चोरी किया गया सोना लगभग 12 लाख रुपए मूल्य का बताया जा रहा है।
ज्वेलर की मां बैठी थी दुकान पर, ठग ने फायदा उठाया
दुकान के मालिक सूर्या के अनुसार, घटना के समय वह किसी निजी कार्य से बाहर थे। दुकान पर उनकी मां रोजी किरण मौजूद थीं। कुछ समय पहले ही उनका कर्मचारी 122 ग्राम प्योर गोल्ड लेकर लौटा था, जिसे बुजुर्ग महिला ने गल्ले में रख दिया। इसी बीच युवक ने एक ग्राम सोने की मांग की, जिस पर महिला ने सर्वेंट को ऊपर वर्कशॉप से लाने भेज दिया।
ठग ने तिजोरी से चुराया 122 ग्राम प्योर गोल्ड
जैसे ही कर्मचारी गया, ठग ने मौके का फायदा उठाया। वह गल्ले से पूरा सोना निकालकर महिला को 500 रुपए पकड़ाता हुआ बोला कि बाकी पैसे वह अपनी गाड़ी से लाकर दे रहा है, जिसमें उसकी बहन बैठी है। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती, युवक दुकान से बाहर निकलकर फरार हो गया। काफी देर तक उसके लौटने का इंतजार करने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि यह घटना किसी संगठित गिरोह की योजना हो सकती है। वहीं, इस घटना के बाद बाजार के अन्य दुकानदारों में भी दहशत का माहौल है और सभी ने सुरक्षा को लेकर सख्ती की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
