करनाल में बड़ी लूट: सर्राफा कारोबारी पर लोहे की रॉड से हमला, 15 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लेकर बदमाश फरार

हरियाणा के करनाल जिले में शनिवार की देर रात सेक्टर-16 इलाके में बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी और उसके साले को निशाना बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। झाड़ियों में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने न केवल व्यापारी को लहूलुहान कर दिया, बल्कि उनसे 15 लाख रुपये और करीब 1.5 किलोग्राम सोना छीनकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे शहर के व्यापारियों में भय का माहौल है।
घात लगाकर बैठे थे नकाबपोश हमलावरआदिक पाटिल करनाल के सर्राफा बाजार में स्वर्ण आभूषणों को पिघलाने का व्यवसाय करते हैं। शनिवार रात वह अपने साले बबन मान के साथ स्कूटी से होकर घर की ओर जा रहे थे। उनके पास मौजूद बैग में दुकान की भारी-भरकम नकदी और कीमती सोना रखा था। जैसे ही उनकी स्कूटी सेक्टर-16 स्थित कम्युनिटी सेंटर के समीप पहुंची, पहले से छिपे दो बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने पीछे से स्कूटी को जोरदार धक्का दिया, जिससे संतुलन बिगड़ने से आदिक पाटिल सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे।
लोहे की रॉड से सिर पर किया प्रहार
वारदात के दौरान आदिक के साले बबन मान मदद के लिए शोर मचाते हुए वहां से भागे। इसी बीच बदमाशों ने निहत्थे आदिक पर लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला बोल दिया। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण व्यापारी बेसुध हो गया। बदमाश उनके पास रखा बैग लेकर नमस्ते चौक की तरफ पैदल ही भाग निकले। कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने व्यापारी को करीब 10 फीट गहरी खाई में घायल अवस्था में देखा।
राहगीरों ने बचाई जान
इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए राहगीर अंशुल लाठर और सूरज ने घायल को खाई से बाहर निकाला। एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना उन्होंने अपनी निजी गाड़ी से लहूलुहान आदिक को अस्पताल पहुंचाया। रास्ते में होश आने पर पीड़ित ने अपना नाम बताया और आपबीती सुनाई। अस्पताल में भर्ती व्यापारी ने बताया कि हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे और वे काफी आक्रामक थे।
पुलिस को रेकी का शक
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच के दौरान घटनास्थल से एक गुप्ती (नुकीली रॉड), खून से लथपथ पत्थर और एक कलाई घड़ी मिली है। पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले व्यापारी की रेकी की थी। उन्हें पता था कि व्यापारी किस रास्ते से और किस समय सोना लेकर निकलता है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी करीबी व्यक्ति ने अपराधियों को सूचना दी थी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
डीएसपी राजीव कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है ताकि हमलावरों के भागने के मार्ग का पता लगाया जा सके। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फिलहाल घायल कारोबारी का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
