Cm flying raid Karnal: तीन दुकानों ने पूरे बाजार की जान खतरे में डाली, 70 गैस सिलेंडर जब्त

करनाल में सीएम फ्लाइंग टीम के छापे में दुकान से मिले अवैध गैस सिलेंडर।
Cm flying raid Karnal : हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा कस्बे में शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। रेलवे रोड पर देवी मंदिर के सामने स्थित तीन दुकानों पर छापेमारी के दौरान टीम को भारी संख्या में अवैध गैस सिलेंडर बरामद हुए। इनमें घरेलू और व्यावसायिक दोनों प्रकार के सिलेंडर थे। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि दुकानदार बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर उसे बाजार में सप्लाई कर रहे थे।
बड़े से छोटे सिलेंडरों में भरी जाती थी गैस
अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को अपनी दुकान या गोदाम में इस तरह से सिलेंडरों की भराई करने की अनुमति नहीं होती। मौके से गैस भरने वाले उपकरण भी मिले, जिनका इस्तेमाल छोटे सिलेंडरों को रिफिल करने के लिए किया जा रहा था। टीम ने बताया कि यह अवैध गतिविधि बेहद खतरनाक है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे रोड जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर इतने सिलेंडरों का भंडारण आस-पास के लोगों की जान के लिए खतरा था।
बाहर जनरल स्टोर, अंदर सिलेंडरों का गोदाम
सीएम फ्लाइंग ने यह कार्रवाई प्रवीन जनरल स्टोर, बालाजी एजेंसी और हन्नी की दुकान पर की। पहली नजर में ये दुकानें जनरल स्टोर के नाम से चल रही थीं, लेकिन अंदर गैस सिलेंडरों का अवैध स्टॉक भरा पड़ा था। दुकानों के बाहर भी सिलेंडर खुलेआम सड़क किनारे रखे गए थे। यही नहीं, दुकानों के अंदर गैस चूल्हे भी पाए गए।
70 सिलेंडर और उपकरण बरामद
कार्रवाई के दौरान करीब 70 सिलेंडर जब्त किए गए। इनमें घरेलू उपयोग वाले एलपीजी सिलेंडर से लेकर होटल और ढाबों में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल सिलेंडर तक शामिल थे। टीम ने सिलेंडरों को कब्जे में लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि यह सिलेंडर छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर स्थानीय स्तर पर अवैध रूप से बेचे जा सकते थे।
खाद्य आपूर्ति विभाग भी मौके पर
कार्रवाई के समय खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। विभागीय अधिकारी यश कालरा ने बताया कि दुकानों में सिलेंडरों की यह स्थिति बेहद खतरनाक है। अगर इनमें से किसी एक सिलेंडर में भी रिसाव होता तो पूरे इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि अब पूरी रिपोर्ट पुलिस को सौंपकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों पर होगा केस दर्ज
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें इस अवैध कारोबार की शिकायत मिली थी। शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों के सिलेंडर रखना और भराई करना कानून का गंभीर उल्लंघन है। पूरी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है और आरोपियों पर सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज होगा। वहीं, रेलवे रोड पर छापेमारी की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
