वारदात: करनाल में युवक ने की दोस्त की हत्या, घर के बाहर मिला खून से लथपथ शव

हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा शहर में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अनोखा कॉलोनी के वार्ड नंबर 17 में 26 वर्षीय युवक गुरमीत कश्यप का शव उसके ही दोस्त के घर के बाहर खून से लथपथ मिला। यह घटना क्षेत्र में हलवाई का काम करने वाले गुरमीत के भाई को तब पता चली जब उसे किसी ने बताया कि उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
रात में दोबारा गया था दोस्त के घर
गुरमीत अनोखा कॉलोनी का ही रहने वाला था। शुक्रवार शाम को वह दोस्त के घर गया था। उसके भाई सुनील ने बताया कि गुरमीत पहले घर लौट आया था, लेकिन देर रात वह फिर उसी दोस्त के घर पता नहीं क्यों चला गया। अगली सुबह तक जब गुरमीत घर नहीं लौटा, तो परिवार को चिंता होने लगी। इसी बीच, सुनील को एक पड़ोसी से फोन आया, जिसने उसे बताया कि गुरमीत की हत्या उसी दोस्त ने कर दी है, जिसके घर वह गया था।
आरोपी ने शव को दफनाने की भी कोशिश की
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे आरोपी ने नशे की हालत में गाली-गलौज और हंगामा शुरू कर दिया था। उसका शोर ज्यादा बढ़ने पर परेशान होकर पड़ोसियों ने उसे उसके ही घर में बंद कर दिया था। लेकिन, सुबह जब कुछ पड़ोसियों ने उसके घर में झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। गुरमीत का शव खून से सना पड़ा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद ही सच्चाई का पता चला। आरोपी ने नशे में गुरमीत की हत्या कर दी थी और सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने गुरमीत के शव को दफनाने की भी कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया।
आरोपी हिरासत में, फोरेंसिक टीम भी बुलाई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नशे की लत में मोहल्ले में हंगामा करता रहता था। इस हत्याकांड ने न सिर्फ अनोखा कॉलोनी बल्कि पूरे घरौंडा में चिंता बढ़ा दी है।
