करनाल में रिश्वतखोरी का खुलासा: तरावड़ी अनाज मंडी में सुपरवाइजर 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

करनाल में रिश्वतखोरी का खुलासा : करनाल जिले की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तरावड़ी की अनाज मंडी में तैनात मंडी सुपरवाइजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान वेदपाल के रूप में हुई है, जो दुकान की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में 5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जबकि इस प्रक्रिया की निर्धारित सरकारी फीस महज 1100 रुपए है।
आरोपी के नोटों को लेते ही एसीबी की टीम ने मारा छापा
दुकानदार ने परेशान होने पर करनाल ACB को इसकी शिकायत दी। शिकायत की पुष्टि होते ही ACB ने कार्रवाई की योजना बनाई। पहले शिकायतकर्ता को बताए गए 5 हजार रुपए की गिनती कर, नोटों पर विशेष रासायनिक पाउडर लगाया गया ताकि रिश्वत का लेनदेन होते ही आरोपी को पकड़ा जा सके। योजना के तहत दुकानदार मार्केट कमेटी ऑफिस पहुंचा और वेदपाल को नोट थमा दिए। जैसे ही आरोपी ने नोट अपने हाथ में लिए, पहले से तैनात ACB की टीम ने तुरंत दफ्तर में दबिश देकर उसे धर दबोचा। टीम ने रिश्वत की रकम मौके से बरामद कर ली है।
आरोपी से पुराने मामले में भी हो रही पूछताछ
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए करनाल स्थित ACB कार्यालय ले जाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में आरोपी की अब तक की गतिविधियों की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसमें और कोई कर्मचारी भी संलिप्त तो नहीं। ACB ने यह भी संकेत दिए हैं कि मंडी में पुराने मामलों की फाइलों को खंगाला जाएगा, जिससे किसी बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
