Ransom Case: करनाल में कारोबारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, परिवार को दी जान से मारने की धमकी

Haryana News Hindi
X

करनाल में कारोबारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Karnal Ransom Case: करनाल में एक कारोबारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Karnal Ransom Case: करनाल में एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की फिरौती लेने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर फिरौती की धमकी दी है। आरोपी ने किसी विदेशी नंबर से पीड़ित को व्हाट्सएप पर परिवार के फोटो भेजकर उसके बेटे को निशाने पर लेने की बात कही। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करनाल के सेक्टर-13 अर्बन एस्टेट में रहने वाले पुरुषोतम बंसल के मुताबिक, 8 अगस्त को उन्हें सुबह करीब 11:18 बजे किसी विदेशी नंबर से उनके फोन पर व्हाट्सएप से धमकी भरे मैसेज आए थे। मैसेज में कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इसके अलावा आरोपी ने उनके परिवार की फोटो को चैट में भेजकर धमकी दी उनका बेटा रडार पर है। पीड़ित का कहना है कि पैसे न देने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

मैसेज के लिए स्क्रीनशॉट
कारोबारी का कहना है कि धमकी मिलने के बाद उन्होंने संदिग्ध नंबर को ब्लॉक कर दिया था। लेकिन उन्होंने सभी चैट के स्क्रीनशॉट रख लिए थे। पीड़ित ने मैसेज के स्क्रीनशॉट को पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपे दिए गए थे। पुरुषोतम बंसल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है, क्योंकि उनके बेटे को व्यापारिक काम से बाहर आना-जाना रहता है।

SI करेंगे जांच

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, 20 अगस्त को मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद 22 अगस्त देर रात को थाना सिविल लाइन करनाल में मुकदमा धारा 308(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जिम्मेदारी SI अशोक कुमार को सौंप दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story