करनाल में 12वीं के छात्र ने की सुसाइड: मैं चौथी क्लास से परेशान हूं लिखकर पुलिस वाले के बेटे ने लगाया फंदा

suicide case in karnal
X

करनाल में 12वीं के छात्र बसंत ने फंदा लगाकर दी जान। 

हरियाणा के करनाल में सुसाइड नोट में लिखा लव यू पापा और एक 16 वर्षीय छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसने लिखा वह चौथी क्लास से परेशान था, लेकिन किसी को कुछ नहीं कहा। उसे ऑनलाइन गेम की लत भी थी।

करनाल में 12वीं के छात्र ने की सुसाइड : हरियाणा के करनाल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान बसंत के रूप में हुई है, जो दयाल सिंह स्कूल में पढ़ता था। प्राथमिक जांच में ऑनलाइन गेमिंग की लत आत्महत्या की एक बड़ी वजह मानी जा रही है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

घर में अकेला था, मां ड्यूटी पर और पिता गुरुग्राम में

घटना 22 जुलाई की है। बसंत उस दिन न तो स्कूल गया और न ही ट्यूशन। वह पूरे दिन घर में अकेला रहा। उसकी मां दयाल सिंह कॉलेज में लेक्चरर हैं और ड्यूटी पर थीं, जबकि पिता कृष्ण कुमार गुरुग्राम में आईजी ऑफिस में कार्यरत हैं। शाम को जब मां घर लौटीं तो बेटे को कमरे में पंखे से लटका पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें छात्र ने भावुक शब्दों में अपने माता-पिता और परिवार से विदाई ली है।

सुसाइड नोट में पुरानी मानसिक परेशानी का जिक्र

पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि वह चौथी कक्षा से ही मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, लेकिन कभी किसी से अपनी बात साझा नहीं कर पाया। उसने लिखा कि मुझे इस जिंदगी से जाना था, परेशान हूं। लव यू माय फैमिली, लव यू पापा, मेरी टेंशन मत लेना, बाय-बाय। मौके से मिले सुसाइड नोट से जाहिर है कि वह खुद को लंबे समय से अकेला और तनावग्रस्त महसूस कर रहा था।

ऑनलाइन गेमिंग एप में 40 हजार खर्चने का शक

पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र ऑनलाइन गेमिंग एप पर सक्रिय था और हाल के दिनों में उसने परिवार से 40 हजार रुपये भी लिए थे। उसके पिता ने बताया कि बेटे ने दो दिन में दो बार 20-20 हजार रुपये मांगे। पहली बार फीस के नाम पर पैसे मांगे और फिर दोबारा मांगे। पिता ने बिना सवाल किए पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन अब उन्हें शक है कि बेटे ने ये पैसे गेमिंग एप में लगाए होंगे। पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है और डिजिटल फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है। कॉल डिटेल्स और एप यूज की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या की असल वजह का पता चल सके।

पढ़ाई में अच्छा था, व्यवहार में भी शालीन

छात्र के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि बसंत पढ़ाई में अच्छा था और व्यवहार में बेहद शांत था। किसी से कभी झगड़ा नहीं किया और ज्यादा समय घर पर ही बिताता था। वो बहुत सीधा-सादा लड़का था, अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया, समझ नहीं पा रहे। वहीं, मां ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह बेटे ने सामान्य व्यवहार किया था। मैंने उसके लिए खाना बनाकर रखा और ड्यूटी पर चली गई। उसने कुछ भी ऐसा नहीं कहा कि जिससे लगे कि वह परेशान है।

पुलिस सभी पहलुओं की कर रही जांच

सेक्टर 32/33 थाना पुलिस के जांच अधिकारी निरंजन कुमार के अनुसार फिलहाल मामला आत्महत्या का है, लेकिन किसी तरह का दबाव या उत्पीड़न तो नहीं था, इसकी भी जांच की जा रही है। छात्र का मोबाइल डाटा खंगाला जा रहा है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना ने पूरे इलाके में शोक और चिंता की लहर फैला दी है। ऑनलाइन गेमिंग और मानसिक स्वास्थ्य के खतरों को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story