बिहार में जीत का जश्न: पटाखा फटकर हाथ पर गिरने से करनाल की मेयर झुलसी, साड़ी भी जली

Karnal
X

जीत के जश्न में झुलसने के बाद हाथ पर टूथपेस्ट लगाती मेयर रेणु बाला गुप्ता। 

बिहार में NDA को मिली प्रचंड जीत के जश्न में शामिल करनाल की मेयर रेणु बाला पटाखा फटने से झुलस गई। कुछ समय बाद मेयर फिर से कार्यकर्ताओं के साथ जीत के जश्न में शामिल हो गईं।

हरियाणा में करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के जश्न के दौरान पटाखा फटने से झुलस गई। उनके पास खड़े कार्यकर्ताओं ने जैसे ही इसका आभास हुआ तो साड़ी में लगी आग बुझाने के साथ ही पास की दुकान से टूथपेस्ट लाकर हाथ व पेट के झुलसे हुए हिस्से पर लगा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेयर घटना के बाद अपने घर चली गई। जहां कुछ देर आराम करने के बाद मेयर फिर से कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची और जीत के जश्न में शामिल हुई।

पत्रकारों से कर रही थी बात

बिहार में NDA को मिली जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता जीत का जश्न बना रहे थे। कार्यकर्ताओं के साथ जीत के जश्न में शामिल मेयर रेणु बाला गुप्ता पत्रकारों से बात कर रही थी। इसी दौरान अचानक एक पटाखा फटा और उसकी चिंगारी मेयर रेणु बाला के हाथ व पेट पर गिरी। जिससे उनके हाथ झुलस गया तथा साड़ी में भी आग लग गई। पटाखे की चिंगारी गिरने से झुलसी मेयर को देख कार्यकर्ता तत्काल स्थिति को संभाला। मेयर ऑफिस कोऑर्डिनेटर अमन ने बताया कि मेयर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।

मेयर बोलीं, महागठबंधन ने कभी भी विकास की बात नहीं की

जश्न के दौरान मेयर रेणु बाला ने कहा कि बिहार में महागठबंधन ने विकास की जगह आरोपों की राजनीति की। उन्होंने कहा कि कभी वोट चोरी कह दिया, कभी पैसे के इस्तेमाल का आरोप लगाया, लेकिन जनता ने आत्मविश्वास के साथ भाजपा को बड़ी जीत देकर सब कुछ साबित कर दिया। जीत से केंद्र और राज्य स्तर पर किए गए कामों का प्रमाण है और इससे गठबंधन को और मजबूती मिलेगी।जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन, पारदर्शिता और स्थिर शासन के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम उन लोगों के लिए भी जवाब है जो लगातार अफवाहें और दुष्प्रचार फैलाने में लगे थे।

ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की भारी जीत के बाद करनाल में राजनीतिक उत्साह चरम पर रहा। करनाल के कर्ण गेट चौक पर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दोपहर तक माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल गया। कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे लिए ढोल–नगाड़ों पर नृत्य करते दिखे। लड्डू वितरण, पटाखे और विजय जुलूस ने पूरे चौराहे को उत्साह से भर दिया। जुलूस में पुरुष, महिलाएँ, युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे। कार्यक्रम में अशोक भंडारी, मानव पुरी, डाक्टर अशोक कुमार, संकल्प भंडारी, नवीन बत्रा, मोहन लोधी, मनमीत बावा, मीना कंबोज समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story