कुरुक्षेत्र में बदमाश के साथ मुठभेड़: पांच राउंड फायरिंग, CIA ने पांव में मारी गोली, 17 केस

मुठभेड़ के बाद अस्पताल में उपचाराधीन बदमाश व घटनास्थल पर पुलिस।
हरियाणा में कुरूक्षेत्र के पास मंगलवार शाम को पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से पांच राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान पांव में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिए LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपी की पहचान खेड़ी मारकंडा निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खी के रूप में हुई हैं। सुक्खी पहले से हत्या प्रयास व फिरौती मांगने जैसे 17 मामलों में वांछित है।
घेरे जाने पर की फायरिंग
सीआईए वन इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने मंगलवार देर शाम जीटी रोड पर प्रतापगढ़ गांव के पास बगैर नंबर की बाइक पर एक संदिग्ध की बिना नंबर की बाइक के साथ किसी वारदात करने की सूचना मिली। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तथा पूछताछ के लिए उसे को हिरासत में लेने का प्रयास किया। इसी दौरान सुखविंद्र ने पकड़े जाने के डर से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सुक्खी ने पुलिस टीम पर एक के बाद एक दो राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान टांग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
सरपंच व ढांबा संचालक ने मांगी थी फिरौती
सीआईए इंजार्च सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुक्खी पर शाहाबाद के एक सरपंच से फिरौती मांगने, ढाबे के मालिक को जान से मारने की कोशिश करने समेत करीब 17 मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सुखविंद्र उर्फ सुक्खी के कब्जे से पुलिस टीम को एक देसी पिस्टल 312 बोर, 5 कारतूस और बगैर नंबर की बाइक बरामद हुई। सुक्खी को LNJP अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है तथा फिट होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
