कुरुक्षेत्र में मर्डर: 11वीं के नाबालिग छात्र का तलाकशुदा मां पर कुल्हाड़ी से हमला, मौके पर मौत

Kurukshetra
X

लाडवा में हत्या के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व इनसेट में मृतका मकुेश का फाइल फोटो। 

दीवार फांदकर मां के घर में घुसा नाबालिग बेटा। कमरे का शीशा तोड़कर मां पर किया हमला। भागने पर पीछा कर पड़ोसी की छत से नीचे उतरते समय सिर में मारी कुल्हाड़ी।

हरियाणा में कुरूक्षेत्र के लाडवा में चरित्र पर संदेश के चलते 11वीं कक्षा के छात्र नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी तलाकशुदा मां की हत्या कर दी। दीवार फांदकर घर में घुसे नाबालिग बेटे से बचने के लिए मां सीढ़ियां चढ़कर पड़ोसियों के घर की तरफ भागी तो बेटे ने मां का पीछा किया और सीढ़ियों से पड़ोसियों के घर में उतरते समय सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। महिला का शोर सुनकर जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब तक नाबालिग की तलाकशुदा मां की मौत हो चुकी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग बेटा मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। नाबालिग बेटे द्वारा मां की हत्या से हड़कंप मच गया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बताया जाता है कि मुकेश का 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग बेटा फोन पर दूसरों के साथ बातचीत करते देख छोटा बेटा मां के चरित्र पर अक्सर शक करता था। जानकारों का कहना है कि दिवाली पर मां को मिले गिफ्ट ने नाबालिग बेटे के शक को और बढ़ा दिया। जिसके बाद मंगलवार को वह अपने चाचा के घर से कुल्हाड़ी लेने के बाद दीवार फांदकर मां के घर में घुसा। फिर मां के कमरे का दरवाजा तोड़कर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बचाव के लिए शोर मचाते हुए मुकेश सीढ़ियों से चढ़कर पड़ोसी की छत पर कूदी और सहायता के लिए चिल्लाती रही। जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंचते तब तक नाबलिग बेटे ने सीढ़ियों से उतरते समय मां के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

चार माह पहले हुआ था तलाक

मुकेश का विवाहिक जीवन 25 साल चला और चार माह पहले पति से तलाक हुआ। तलाक के बाद मुकेश लाडवा अपने मायके में रह रही थी। मुकेश का बड़ा बेटा तीन साल पहले कनाडा चला गया था तथा छोटा बेटे ने 10वीं तक की पढ़ाई बुआ के पास की। 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के पास लाडवा आ गया था और 11वीं में लाडवा के ही एक स्कूल में दाखिला ले लिया। बेटे द्वारा हत्या करने के बाद मुकेश को अंतिम समय में भी अपनी दलहीज नसीब नहीं हुई। हालांकि मुकेश के तलाकशुदा पति पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story