करनाल में एक्सीडेंट: ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर, मां-बेटी की मौत, पति गंभीर

Karnal Accident
X

असंध के पास हादसे के बाद घटना स्थल पर पड़ी मोटरसाइकिल।

हरियाणा सड़क दुर्घटना असंध के रतक रोड पर हुआ हादसा, रतक निवासी अंजू 30 व अक्षु तीन की हादसे में मौत, बंटी गंभीर, पत्नी व बेटी के साथ काम से गया था असंध

करनाल में एक्सीडेंट : हरियाणा में करनाल के असंध में रतक रोड पर ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार तीन साल की अक्षु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 वर्षीय अंजू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 35 साल का बंटी गंभीर बताया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।

असंध से लौटते समय हुआ हादसा

बंटी अपनी पत्नी अंजू व बेटी अक्षु के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार को किसी काम से असंध आया था। काम निपटाने के बाद वापसी में घर जाते समय असंध में रतक रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर की टक्कर से बाइक गिर गई तथा हादसे में बाइक पर सवार अक्षु ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि अंजू की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बंटी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें करनाल रेफर कर दिया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर चालक फरार

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को घटना स्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहगिरों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां अक्षु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अंजू की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story