Kaithal youth murdered in USA: पत्नी जिस से बंधवाती थी राखी, उसे प्रेमी बना पति की अमेरिका में करवाई हत्या

अमेरिका में कैथल के युवक विकास की हत्या के मामले में कौल गांव में हुई पंचायत।
Kaithal youth murdered in America : हरियाणा के कैथल जिले के कौल गांव के 40 वर्षीय युवक विकास की अमेरिका में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की मां ने सोशल मीडिया पर आकर बेटे की पत्नी व उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। इस पर अमेरिका और कैथल में ही न्याय को लेकर महापंचायत हुई।
80 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका गया था विकास
जानकारी के मुताबिक, विकास करीब तीन साल पहले अपनी पत्नी और बेटी के साथ अमेरिका गया था। उसके परिवार ने करीब 80 लाख रुपये खर्च किए थे। अमेरिका पहुंचने के बाद शुरुआत में उसने छोटे-मोटे काम किए, फिर धीरे-धीरे होटल में नौकरी शुरू की। होटल में ही उसकी मुलाकात हरियाणा के ही दो युवकों फतेहपुर के सोनू और राहड़ा के गुरमीत से हुई। तीनों में दोस्ती बढ़ी और दोनों युवक अक्सर विकास के घर आने-जाने लगे।
पहले राखी बांधी, फिर प्रेमी बना भागी
विकास की मां कृष्ण देवी ने एक वायरल वीडियो में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सोनू पहले उनकी बहू को अपनी बहन कहकर राखी बंधवाता था। लेकिन धीरे-धीरे उसने बहू को प्रेमजाल में फंसा लिया। मां ने दावा किया कि डेढ़ साल पहले विकास जब होटल में काम करने गया तो पीछे से सोनू और गुरमीत उसकी पत्नी और बेटी को अपने साथ ले गए। बाद में उनके अफेयर के बारे में पता चला।
बेटी की कस्टडी के लिए काट रहा था चक्कर
पत्नी और बेटी के जाने के बाद विकास मानसिक तनाव में रहने लगा। उसने बेटी की कस्टडी पाने के लिए पुलिस और कोर्ट का सहारा लिया। इसी दौरान उसे सोनू और गुरमीत की तरफ से धमकियां मिलने लगीं कि वह उनके रिश्ते में दखल न दे। हालात बिगड़ने पर विकास ने अपनी मां कृष्ण देवी को भी अमेरिका बुला लिया। मां के मुताबिक, उन्होंने भी बहू को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने पति के पास लौटने से इंकार कर दिया।
हमले के बाद अस्पताल में दम तोड़ा
कृष्ण देवी का आरोप है कि विकास अपनी बेटी को वापस पाने की कोशिशों में लगा रहा। इसी बीच उस पर कथित तौर पर उनकी बहू, सोनू और गुरमीत ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल विकास अस्पताल में भर्ती रहा और नौ दिन बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से हरियाणा में उसके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
अमेरिका में पंचायत ने किए तीन बड़े फैसले
विकास की मौत की खबर अमेरिका में बसे हरियाणवी मूल के लोगों तक पहुंची। कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में पंचायत बुलाई गई। इसमें दर्जनों समाजसेवी और हरियाणवी लोग शामिल हुए। पंचायत में तीन बड़े फैसले लिए गए। विकास की 10 वर्षीय बेटी को उसकी दादी कृष्ण देवी को सौंपा जाए। आरोपी युवकों और मृतक की पत्नी का सामाजिक बहिष्कार किया जाए। विकास का शव भारत भेजा जाएगा ताकि अंतिम संस्कार पैतृक गांव में हो सके। गुल्लू कौल ने पंचायत की अध्यक्षता करते हुए बताया कि फिलहाल प्राथमिकता बच्ची को सुरक्षित हाथों में सौंपने की है।
कौल गांव में भी सर्वसमाज की पंचायत
इस मामले ने हरियाणा में भी जोर पकड़ लिया है। कैथल जिले के कौल गांव में सर्वसमाज की पंचायत हुई। इसमें यह फैसला लिया गया कि अमेरिका में रह रहे समाज के लोग वहां विकास की पत्नी को मनाने का प्रयास करें, ताकि बेटी की कानूनी कस्टडी दादी को मिल सके। पंचायत ने यह भी तय किया कि विकास के शव को भारत लाने और अंतिम संस्कार तक होने वाले खर्च को समाज मिलकर उठाएगा। साथ ही शुक्रवार को फतेहपुर गांव में पंचायत की जाएगी, जहां आरोपी सोनू के परिवार और रिश्तेदारों को समझाकर सहयोग लेने का प्रयास होगा।
परिवार पर कर्ज का बढ़ा बोझ
विकास के अमेरिका जाने पर परिवार ने पहले ही करीब 80 लाख रुपये का कर्ज लिया था। अब शव को भारत लाने, अंतिम संस्कार करने और बेटी की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी परिवार और समाज के ऊपर आ गई है। पंचायत ने इसके लिए सामूहिक सहयोग की अपील की है।
जांच में जुटी अमेरिकी पुलिस
विकास की मौत के मामले की जांच अमेरिकी पुलिस कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उधर, भारत में मृतक के परिजन और समाज लगातार दबाव बना रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए।
