एक पत्नी के धोखे की बड़ी कहानी: पति 3 साल से विदेश में, अवैध संबंध छुपाने को पत्नी ने नवजात का गला घोंटकर मार डाला

पंजाबी बाग के इलाके से एक 22 वर्षीय युवक की हत्या ।
X

पंजाबी बाग के इलाके से एक 22 वर्षीय युवक की हत्या ।

हरियाणा के कैथल से पत्नी के धोखे की एक सनसनीखेज कहानी सामने आ रही है। पति तीन साल से विदेश में था। आरोप है कि पीछे से पत्नी गर्भवती हुई तो उसने नवजात का गला घोंटकर अवैध संबंधों को छुपाना चाहा।

एक पत्नी के धोखे की बड़ी कहानी : हरियाणा के कैथल जिले के गांव भागल में रिश्ते में धोखे और ममता के कत्ल का मामला सामने आया है। पति के विदेश जाने के बाद अवैध संबंधों से औलाद हुई। मां पर आरोप है कि उसने गला घोंटकर नवजात को मार डाला और शव को छुपा दिया। सास की शिकायत पर चीका थाना पुलिस ने मां समेत तीन महिलाओं पर मामला दर्ज कर लिया है।

सास को मारपीट कर मायके जाने को मजबूर किया

शिकायतकर्ता फूलपति पत्नी रामचंद्र ने बताया कि उसका बेटा गुरुचरण सिंह पुर्तगाल में तीन साल से नौकरी कर रहा है। उसकी शादी वर्ष 2015 में पूनम देवी से हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। महिला का आरोप है कि बेटे के विदेश जाने के बाद कथित तौर पर बहू का व्यवहार बदल गया। वह अक्सर बाहर रहने लगी। अपनी शिकायत में फूलपति ने आरोप लगाया कि बहू उसके साथ भी मारपीट करती थी, जिस कारण वह 6 महीने पहले अपने मायके जाकर रहने लगी थी।

पेट फूला होने पर बहू ने कहा - पानी भर गया है

फूलपति ने बताया कि तकरीबन 10 दिन पहले जब वह मायके से लौटी तो बहू का पेट फूला दिखाई दिया। पूछने पर बहू ने कहा कि पेट में पानी बन गया है। फूलपति ने बताया कि उसे शक था कि उसकी बहू गर्भवती है। इस बात को लेकर घर में तकरार भी हुई लेकिन बहू यही कहती रही कि वह बीमार है तथा उसके पेट में पानी भर गया है।

पशुबाड़े में स्कूल बैग के अंदर रखा था नवजात का शव, गले में थी चुन्नी

फूलपति के अनुसार इसी बीच 11 जून को उसकी बेटी गुरजिंदर मायके आई तो पास ही के पशुबाड़े में नीले रंग का स्कूल बैग पड़ा मिला। जब बैग खोला गया तो उसमें प्लास्टिक की थैली में नवजात शिशु का शव मिला, जो देखने में लड़का प्रतीत हो रहा था और उसके गले में लाल रंग की चुन्नी बंधी थी। इसकी सूचना गुरजिंदर ने अपनी मां फूलपति को दी और फूलपति के बुलावे पर गांववासी और भाईचारा मौके पर जमा हो गया। घटना की सूचना 112 पर नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और गुहला सरकारी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम ने आरोपी मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुहला पहुंचाया, जहां से उसे जिला सरकारी अस्पताल कैथल रेफर कर दिया गया। इस मामले में फुलपति ने अपनी बहू पूनम देवी के अलावा नन्ही पत्नी कृष्ण व मीना पत्नी बलवान सिंह को भी संलिप्त बताया है।

रात के समय करवाई डिलीवरी, दो महिलाएं आई थीं घर

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के घर में देर रात दो तीन महिलाएं आई थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे महिलाएं महिला की प्रसूति के लिए आई थी। मौके से खून से भरे कुछ कपडे़ भी बरामद किए गए। चीका थाना एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उहीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story