कैथल में जिप्सी को मॉडिफाइड करवाना पड़ा भारी: यातायात पुलिस ने इंपाउंड कर काटा 23 हजार का चालान, 24 इंच चौड़े थे टायर 

District traffic incharge SI Rajkumar challaning the modified gypsy.
X
जिला यातायात प्रभारी एसआई राजकुमार मॉडिफाइड जिप्सी का चालान करते हुए। 
कैथल में जिप्सी को मॉडिफाइड करवाकर 24 इंच के टायर लगाने व कागज न होने पर पुलिस ने जिप्सी को इंपाउंड करते हुए 23 हजार का चालान कर दिया।

कैथल: आज के युवा कार ओर बाईक मॉडिफाइड करवाते हुए ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख रहे हैं। ऐसे में बुलेट बाईक के साइलेंसर की बात हो या फिर गाड़ी के चौड़े चौड़े टायर की। युवा शौक के आगे सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। कैथल की ट्रैफिक पुलिस ऐसे युवाओं के व्हीकल के चालान करने के लिए अब मुस्तैद हो गई है। शहर में घूम रही ऐसे ही एक मॉडिफाइड जिप्सी को पुलिस ने इंपाउंड करते हुए 23 हजार का चालान कर दिया। जिप्सी के न तो मौके पर कागज मिले और गाड़ी को ट्रैफिक नियमों के खिलाफ मॉडिफाइड करवाया गया था।

जिप्सी पर लिखे थे जातिसूचक शब्द

मॉडिफाइड करवाई गई जिप्सी में लगभग दो फीट चौड़े टायर डले हुए थे। साथ ही आगे व पीछे मोटे मोटे अक्षरों में जातिसूचक शब्द लिखे थे। इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें लगाई गई थी, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ थी। जैसे ही यातायात पुलिस कर्मचारी पदमासिटी मॉल के आगे मॉडिफाइड जिप्सी का चालान कर रहे थे तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग जिप्सी के लुक को देखकर जमा हुए तो कुछ गाड़ी के चालान की बात सही है, यह कहते नजर आए। यही नहीं, कुछ युवा तो क्रेज को देखते हुए जिप्सी के पास खडे़ होकर सेल्फी लेते नजर आए।

नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा शिकंजा

जिला यातायात प्रभारी एसआई राजकुमार ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिले भर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत ही यातायात नियमों की अवहेलना करने पर जिप्सी का 23 हजार का चालान किया गया है। इसके अलावा मॉडिफाइड व पटाखे छोड़ने वाली बुलेट बाइकों का भी चालान किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story