कैथल के युवक को बेलारूस में बनाया बंधक: शरीर पर जलती सिगरेट लगाकर किया प्रताड़ित, जख्मी कर जंगल में फेंका 

A case has been registered in the matter of sending someone abroad, holding him hostage and cheating
X
विदेश भेजकर बंधक बनाने व ठगी मामले में केस दर्ज।  
कैथल में एक युवक को कबूतरबाजों ने जर्मनी की बजाय बेलारूस भेजकर बंधक बनाया और जमकर प्रताड़ित किया। युवक को जख्मी हालत में जंगल में फेंक कर आरोपी फरार हो गए।

कैथल: गुहला के गांव खरौदी निवासी एक युवक को कबूतरबाजों ने जर्मनी की बजाय बेलारूस भेजकर बंधक (Hostage) बनाया और जमकर प्रताड़ित किया। आरोपियों ने युवक के शरीर पर जलती सिगरेट तक बुझाई। बाद में आरोपियों ने युवक से रुपए लेकर मारपीट की और जख्मी हालत में जंगल में फेंक कर फरार हो गए। पटियाला निवासी दंपति ने उससे जर्मनी भेजने के नाम पर 8 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित युवक के पिता की शिकायत पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया पर ऐड देखकर किया था संपर्क

गांव खरौदी निवासी सरदार अहमद ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका लड़का मजीद अहमद विदेश जाना चाहता था। उसने सोशल मीडिया पर ऐड देखकर पटियाला पंजाब निवासी कमलप्रीत मल्होत्रा व उसकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा से बात की। बातचीत करने पर दोनों ने बताया कि वे मजीद को जर्मनी भेज देंगे, जिसके लिए 8 लाख 50 हजार रुपए खर्च आएगा। वे मजीद को पहले रूस भेजेंगे, बाद में वहां से जर्मनी (Germany) भेज देंगे। मजीद ने अपना पासपोर्ट आरोपियों को दे दिया। जुलाई महीने में आरोपियों ने मजीद से चार लाख रुपए लिए और बाकी रुपए मजीद के जर्मनी पहुंचने के बाद देने की बात कही। 12 अगस्त को मजीद अहमद नई दिल्ली से रूस पहुंच गया।

रुपए देने के बाद मजीद से नहीं हुई बात

पीड़ित सरदार अहमद ने बताया कि 19 अगस्त को आरोपियों ने उससे 21 हजार रुपए ले लिए। 29 अगस्त को आरोपियों ने उसकी मजीद से बात करवाई तो उसने कहा कि वह जर्मनी पहुंच गया और बाकी रुपए देने के लिए कहा। इसके बाद कमलप्रीत मल्होत्रा ने उनसे 4 लाख 29 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद काफी दिन तक जब उसकी मजीद से बात नहीं हुई तो वह दोनों आरोपियों से मिला। आरोपियों ने कहा कि वे जल्द ही उसके बेटे से बात करवा देंगे। 12 सितंबर को उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें मजीद ने कहा कि उसे कुछ अज्ञात व्यक्ति किडनैप (Kidnap) करके बेला रूस ले गए और बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते थे।

धमकी देकर जर्मनी पहुंचने का बुलवाया था झूठ

पीड़ित मजीद ने फोन पर अपने पिता सरदार अहमद को बताया कि आरोपी जलती सिगरेट उसके शरीर पर लगाते और उसको भूखा रखते थे। उसे जान से मारने की धमकी देकर बुलवाया था कि वह जर्मनी पहुंच गया है। आरोपियों ने उसके 700 डॉलर भी छीन लिए और उसे अधमरा करके जंगल में फेंक कर फरार हो गए। वहां से गुजरते लोगों ने उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया। 20 सितंबर को उसे स्वयं टिकट करवा कर भारत वापस बुलाना पड़ा। गुहला थाना के जांच अधिकारी एएसआई रामचंद्र ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपी कमलप्रीत मल्होत्रा व उसकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story