कैथल में किसान ने निगला जहरीला पदार्थ: मरने से पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल की वीडियो, आढ़ती को ठहराया जिम्मेदार

Family members and others blocking the road in village Malikpur by keeping the file photo and body o
X
मृतक तरसेम का फाइल फोटो व शव रखकर गांव मलिकपुर में रोड जाम करते परिजन व अन्य। 
कैथल में किसान ने आढ़ती से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले किसान ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।

कैथल: थाना गुहला क्षेत्र के गांव मलिकपुर में किसान तरसेम ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जहरीली दवाई पीने से पूर्व तरसेम ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल की, जिसमें उसकी मौत का जिम्मेवार चीका अनाज मंडी के आढ़ती महेंद्र को ठहराया है। मृतक ने आरोप लगाया कि आरोपी ने दो बार उसके खाते से चार लाख की राशि निकलवाई और उसकी धान के दो लाख हड़प लिए। इसके बावजूद आरोपी और अधिक राशि मांगते हुए उसे नाजायज परेशान कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

परिजनों ने हरियाणा-पंजाब बार्डर पर लगाया जाम

किसान तरसेम की मौत से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों व किसानों के साथ मिलकर हरियाणा-पंजाब बार्डर पर गांव मलिकपुर में किसान का शव रखकर जाम लगाया। जाम लगने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों का कहना था कि जब तब आरोपी आढ़ती गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे। बाद में डीएसपी सुशील प्रकाश मौके पर पहुंचे तथा बताया कि पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। इस पर परिजन मान गए और जाम खोल दिया।

आरोपी के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई

डीएसपी सुशील ने बताया कि एक किसान ने किसी व्यक्ति का नाम लेकर जहरीला पदार्थ निकलते हुए आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी है। पुलिस ने मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए गए आरोपी को काबू कर लिया है। उसके खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है, वह अमल में लाई जाएगी। इस पर परिजन व ग्रामीण सहमत हो गए और जाम को खोल दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story