कैथल में कार बनी आग का गोला: गांव दुसेरपुर के निकट पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा, एक व्यक्ति जिंदा जला

File photo of deceased Rajesh and the car that hit a tree.
X
मृतक राजेश का फाइल फोटा व पेड़ से टकराई कार। 
कैथल में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण कार में आग लग गई। हादसे में एक युवक जिंदा जल गया, जबकि तीन युवकों को बचा लिया गया।

कैथल: गुहला-चीका क्षेत्र के गांव दुसेरपुर के निकट शुक्रवार देर रात कार का बैलेंस बिगड़ने से वह पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई। राहगीरों ने गाड़ी में फंसे तीन व्यक्तियों को निकाल लिया, लेकिन आग अधिक होने के कारण एक व्यक्ति जिंदा जल गया। मृतक की पहचान गांव पीडल के 30 वर्षीय राजेश के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के भाई कुलदीप की शिकायत पर इत्तेफाकिया मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पेड़ से टकराने पर लगी आग

जानकारी अनुसार गांव पीडल निवासी 30 वर्षीय राजेश व तरसेम, गांव बलबेहड़ा का बिंद्र तथा रवि के साथ कार में सवार होकर अपने एक दोस्त को रात के समय गांव खरकां के पास छोड़कर आए थे। जब वे वापिस आ रहे थे तो गांव दुसरेपुर के पास अचानक कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार सड़क के साथ खड़े पेड से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। वहां पर मौजूद राहगिरों ने कड़ी मशक्कत करते हुए कार में फंसे बिंद्र, रवि और तरसेम को बाहर निकाल लिया, लेकिन राजेश को नहीं निकाल सके।

कार में जिंदा जला राजेश

कार में लगी आग इतनी भयानक रूप धारण कर चुकी थी कि राहगीर राजेश को बाहर नहीं निकाल पाए और वह कार में ही जिंदा जल गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस तथा दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तथा दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक राजेश व गाड़ी पूरी तरह से जल चुके थे। गुहला थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई कुलदीप की शिकायत पर इत्तेफाकिया मामला दर्ज किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story