हताशा: कैथल में मां ने दो विवाहित बेटियों के साथ की आत्महत्या, पारिवारिक कलह बनी वजह

हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी स्थित बाकल गांव में शनिवार को एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है, यहां एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ कथित तौर पर कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग सदमे में हैं। मृतकों की पहचान गुड्डी देवी और उनकी बेटियों निशा तथा पूजा के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच के लिए घर पर फोरेंसिक टीम (SFL) को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
पारिवारिक विवाद ने ली तीन जानें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दुखद घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को मुख्य वजह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला की बड़ी बेटी निशा का अपने पति काला के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि कथित तौर पर काला ने निशा की छोटी बहन पूजा के ससुराल वालों को फोन करके कुछ बातें कह दीं, जिससे वहां भी विवाद शुरू हो गया।
विवाद बढ़ने के बाद निशा अपने मायके बाकल गांव आ गई थी। वहीं, पूजा जिसकी शादी अभी तीन महीने पहले ही फरवरी 2025 में बंदराना गांव में हुई थी, वह भी दो दिन पहले मायके आ गई थी। दोनों बेटियों के घर पर लगातार झगड़े और पारिवारिक कलह को देखकर उनकी मां गुड्डी देवी बेहद परेशान रहने लगीं। इसी मानसिक तनाव और परेशानी के चलते तीनों मां-बेटियों ने मिलकर कीटनाशक दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
गुड्डी देवी का बेटा अमेरिका में
बाकल गांव निवासी 50 वर्षीय गुड्डी देवी के पति जसवंत सिंह का निधन 15 साल पहले हो गया था। उनके कुल तीन बच्चे थे। बड़ी बेटी निशा की शादी करनाल के माजरा रोडान गांव में हुई थी। निशा का पति अमेरिका में रहता था और उनके दो बच्चे भी हैं। वहीं, छोटी बेटी पूजा की शादी हाल ही में फरवरी 2025 में बंदराना गांव में हुई थी। गुड्डी देवी का बेटा नीरज दो साल पहले अमेरिका गया था। बताया जा रहा है कि गुड्डी देवी ने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए अपनी एक एकड़ जमीन बेच दी थी। नीरज वर्तमान में कैलिफोर्निया में नौकरी करता है।
दादा ने बताई दिल दहला देने वाली बात
पूजा और निशा के दादा मलखान सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना वाले दिन गुड्डी देवी और उनकी बेटियों के पास रिश्तेदारों के लगातार फोन आ रहे थे, लेकिन वे किसी का जवाब नहीं दे रही थीं। इससे चिंतित होकर एक रिश्तेदार ने पड़ोसियों को फोन किया और उनसे गुड्डी देवी के परिवार से बात करने का आग्रह किया। जब पड़ोसी गुड्डी देवी के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीनों मां-बेटियां मृत पड़ी हुई थीं। घर में सल्फास जैसी कीटनाशक दवाई की तेज बदबू आ रही थी, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा था कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। यह दृश्य देखकर पड़ोसी भी स्तब्ध रह गए।
डीएसपी बोले- प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला
डीएसपी गुरविंदर सिंह ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीमों को भी जांच के लिए बुलाया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना समाज में मानसिक तनाव और पारिवारिक विवादों के बढ़ते प्रभावों पर चिंता जगाती है, और इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।