कैथल में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवारों को बचाने में पलटी बस, 4 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

Jaipur Road Accident
X
जयपुर सड़क हादसा (फाइल फोटो)
Kaithal Road Accident: कैथल में नेशनल हाइवे 152 पर एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kaithal Road Accident: कैथल में सोमवार देर रात नेशनल हाइवे 152 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक प्राइवेट बस चंडीगढ़ से होते हुए हिसार की तरफ जा रही थी, हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में करीब 15 यात्री सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव दल की सहायता से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस जब कैथल के कलायत कस्बे के शिमला गांव के पास पहुंची, तभी सामने से दो बाइक सवार गलत दिशा से आ गए। बस ड्राइवर ने बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार समेत बस में सवार दो यात्रियों की भी मौके पर मौत हो गई।

घायलों ने पुलिस को क्या बताया ?
हदसे में घायल रतिया के रहने वाले वकील बाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह चंडीगढ़ से अंबाला के रास्ते वोल्वो बस में सवार हुए थे। बस काफी स्पीड से चल रही थी, अचानक जोरदार झटके के साथ बस का संतुलन बिगड़ गया, जिसकी वजह से वह दो सीटों के बीच फंस गए। बाल सिंह का कहना है कि हादसे के वक्त बस में चीख-पुकार मच गई और कईं यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हादसे के बाद क्रेन की सहायता से बस को हाइवे से हटाया गया।

पुलिस जांच में जुटी
ट्रैफिक प्रभारी राजकुमार राणा का कहना है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती मामले में इसे गलत दिशा से आ रहे बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या बस की स्पीड और चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर अक्सर गलत दिशा में गाड़ी चलाने की वजह से हादसे होते हैं। प्रशासन ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story