Half Marathon 2025: कैथल में हुई हाफ मैराथन, CM सैनी ने 'ड्रग फ्री हरियाणा' का दिया संदेश

कैथल में हाफ मैराथन का आयोजन।
Half Marathon in Kaithal: प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से कैथल में आज रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीएम सैनी ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर सीएम सैनी ने धावकों पर फूल बरसाए। पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पद्मश्री तीरंदाज हरविंदर सिंह और पर्वतारोही रीना भाटी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। हाफ मैराथन का मुख्य उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त करना है।
युवा स्वास्थ्य पर सीएम सैनी ने क्या कहा ?
आयोजन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि, आयोजन में हजारों बच्चों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है, इसे लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है। ऐसे में हमारे युवाओं का स्वस्थ और तंदुरुस्त होना जरुरी है। सीएम सैनी ने कहा कि जब युवा स्वस्थ होगा तो समाज स्वस्थ होगा, जब समाज स्वस्थ होगा तो राष्ट्र स्वस्थ होगा, जब राष्ट्र स्वस्थ होगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित देश का सपना पूरा होगा।नशे से दूर रहने की सलाह
सीएम सैनी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई युवा या आपका साथी नशा करता है तो उसे समझाने का प्रयास करें। इस मौके पर पद्मश्री हरविंदर सिंह ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरे गृह जिले कैथल में नशे के खिलाफ इतना बड़ा आयोजन किया गया। बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए। जीवन में एक लक्ष्य तय करना चाहिए और उसके लिए मेहनत करनी चाहिए।'#WATCH कैथल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "... आज कैथल में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है। कैथल के कई हजार लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया है। मैं सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं... हमारे युवा स्वस्थ हों ताकि समाज और राष्ट्र स्वस्थ हो। जब राष्ट्र स्वस्थ होगा… https://t.co/4klQsooeEh pic.twitter.com/WFSkjRdWjU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई-हरविंदर सिंह
हरविंदर सिंह ने यह भी कहा कि नशा हमारे समाज की एक बड़ी बुराई है और हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले युवाओं से नफरत नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनसे बातचीत करके उन्हें समझाना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि जितने ज्यादा युवाओं को खेलों से जोड़ा जाएगा, उतना ही नशे को हराया जा सकेगा।
