कैथल में फायरिंग: सैर करने गए डॉक्टर को स्कूटी सवार सरेआम गोली मारकर हुआ फरार

कैथल में डॉक्टर प्रतीक को सरेआम एक स्कूटी सवार ने गोली मारी।
कैथल में फायरिंग : कैथल शहर में रविवार शाम उस समय दहशत फैल गई जब सेक्टर 21 में टहल रहे एक डॉक्टर पर अज्ञात स्कूटी सवार ने गोली चला दी। घटना करीब 7 बजे की है। गोली डॉक्टर के पेट को चीरते हुए आर-पार निकल गई। गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
शाम को सैर करने जाते थे डॉ. प्रतीक
घायल की पहचान सेक्टर 19 निवासी डॉ. प्रतीक के रूप में हुई है। वे शाहाबाद के आदेश अस्पताल में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि वे रोजाना की तरह रविवार को भी शाम की सैर के लिए सेक्टर 21 पहुंचे थे। तभी अचानक एक स्कूटी सवार युवक नजदीक आया और बिना किसी बहस के गोली दाग दी।
डीएसपी ने मौके पर आकर जांच की
गंभीर वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय वीरभान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। FSL की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई और साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस का कहना है कि हमलावर की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है।
पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा मामला
स्थानीय लोगों ने बताया कि वारदात इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। गोली लगते ही डॉ. प्रतीक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पूरे सेक्टर 21 क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि अब तो खुलेआम सैर करना भी सुरक्षित नहीं रहा। प्रारंभिक जांच में मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस अभी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और हमलावर की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगा दिया गया है। SHO ने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
