कैथल में दर्दनाक हादसा: पैर फिसलने से सारण गांव के तालाब में डूबे एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे

tragedy in kaithal
X

कैथल के गांव सारण के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई। 

हरियाणा के कैथल जिले के सारण गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे मात्र 8 व 9 साल के थे।

कैथल में दर्दनाक हादसा : हरियाणा के कैथल जिले के सारण गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। तीनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे और घटना के वक्त बारिश के बाद गांव के बाहर स्थित तालाब के पास खेल रहे थे। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजनों की हालत बेहद खराब है।

आठ और नौ साल के थे बच्चे

जानकारी के अनुसार, 8 वर्षीय वंश, अक्षय और 9 साल का नमन दोपहर करीब तीन बजे गांव के बाहर तालाब के पास पहुंचे थे। उस समय अन्य कुछ बच्चे तालाब में नहा रहे थे। बारिश के चलते मिट्टी काफी फिसलन भरी हो चुकी थी। बताया गया है कि तीनों बच्चे जब तालाब किनारे खेलने लगे तो उनका संतुलन बिगड़ गया और एक-एक करके तीनों फिसलकर पानी में गिर गए। वहां वे कीचड़ में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए।

बच्चों को बाहर निकलने में हुई देरी

तालाब में गिरने के बाद वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद पास के युवक मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन तीनों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरपंच सुदेश ने बताया कि गांव के लोगों के लिए बुधवार का दिन बहुत बुरा रहा। नमन, वंश व अक्षय की मौत से गांव गमगीन है।

एक बच्चा था इकलौता बेटा

मृतकों की पहचान 8 वर्षीय वंश (पिता राकेश), अक्षय (पिता राजेश) और 9 वर्षीय नमन (पिता संदीप) के रूप में हुई है। तीनों किसान परिवारों से थे। परिजनों ने बताया कि इनमें से नमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। घटना की सूचना मिलते ही तितरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर प्रारंभिक जानकारी जुटाई और पाया कि यह दुखद हादसा खेल-खेल में हुआ। फिलहाल परिजनों ने बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया है और अभी तक कोई औपचारिक बयान दर्ज नहीं कराया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story