कैथल: बेकाबू कार ने प्रभात फेरी की संगत को रौंदा, युवती और बुजुर्ग महिला की मौत, 15 श्रद्धालु घायल

अस्पताल में भर्ती हादसे में घायल लोग व क्षतिग्रस्त कार।
हरियाणा के कैथल जिले के ढांड कस्बे में रविवार की सुबह संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभात फेरी के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने संगत में शामिल श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवती और बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का कैथल, ढांड और कुरुक्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
भजन गा रही संगत में घुसी हाई-स्पीड कारप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार सुबह करीब 150 से 200 श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाल रहे थे। रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस फेरी का आज 11वां दिन था। संगत में महिलाओं की एक अलग कतार चल रही थी। जैसे ही यह जत्था पूंडरी रोड के समीप पहुंचा, तभी एक अनियंत्रित कार पीछे से बेहद तेज गति में आई और सीधे संगत में घुस गई। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसने करीब 20-25 लोगों को चपेट में ले लिया।
दो की मौत, कई मीटर दूर जाकर गिरीं महिलाएं
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ महिलाएं सड़क से कई मीटर दूर जाकर गिरीं। इस हादसे में 26 वर्षीय प्रियंका और 62 वर्षीय दर्शना देवी को कार ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही जान चली गई। घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। सड़क पर बिखरे खून और घायलों की तड़प देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
नशे में धुत था ड्राइवर, राजस्थान का रहने वाला है आरोपी
हादसे के बाद आरोपी चालक ने कार छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद गुस्साई भीड़ ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आयोजकों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि चालक बुरी तरह नशे में था। लोगों का दावा है कि कार की तलाशी लेने पर उसके भीतर से नशीली सामग्री भी बरामद हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और कैथल में राजमिस्त्री का काम करता है।
अस्पताल में कई की हालत नाजुक
हादसे में घायल हुए सुखविंदर कौर, सोनिया, मोहन, रीना, सोहन, केला देवी, अंजू, ईशा, विकास, अमरदीप, जिया लाल, तेजस, वर्षा और सुभाष को तुरंत कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल और अन्य निजी केंद्रों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की कई टीमें घायलों के उपचार में जुटी हैं, जिनमें से 3-4 लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है।
क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही ढांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया। एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक आधिकारिक तौर पर कार से नशीले पदार्थ मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
