पूर्व प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप :: पूर्व बॉस से परेशान होकर ASI की पत्नी ने किया आत्मदाह

suicide case kaithal
X

कैथल में एएसआई की पत्नी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। 

हरियाणा के कैथल में अपने पूर्व बॉस से परेशान होकर एक ASI की पत्नी ने आत्मदाह करके जान दे दी। आरोप है कि जिस स्कूल में महिला पहले पढ़ाती थी, उसके ही प्रिंसिपल की हरकतें गंदी थी।

शादीशुदा महिला पर शादी का दबाव : हरियाणा के कैथल के एक निजी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य से परेशान आकर उस स्कूल में ही पहले पढ़ा चुकी महिला अध्यापिका ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। सिविल लाइन थाना कैथल पुलिस ने मृतका के ASI पति की शिकायत पर आरोपी पूर्व स्कूल प्रधानाचार्य और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

6 साल पहले शुरू हुई थी प्रताड़ना

पुलिस को दी शिकायत में पुलिस विभाग में कार्यरत एएसआई जसबीर ने बताया कि उसकी शादी 14 अप्रैल 2005 को हिसार की इंदू रानी से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी करीब 6 साल पहले कैथल के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। उस समय स्कूल का प्रिंसिपल विनोद कौशिक निवासी सांभली कार्यरत था। आरोप है कि पत्नी कई बार मुझे रोते हुए बताती थी कि विनोद कौशिक उस पर बुरी नजर रखता है और उसे बात-बात पर परेशान करता है। यह भी आरोप है कि विनोद कौशिक की पत्नी मोनिका भी उसे लगातार परेशान कर रही है।

स्कूल प्रिंसिपल को पहले समझाया, लेकिन नहीं माना

एएसआई ने आरोप लगाया कि विनोद कौशिक व उसकी पत्नी मोनिका उसके परिवार को झूठे केस में फसाने की धमकी देते हैं। इसे लेकर उसने उस समय विनोद कौशिक से बात भी की थी और काफी समझाया था कि वह उसकी पत्नी को परेशान करना छोड़ दे, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

महिला विदेश से लौटी तो फिर परेशान किया

एएसआई ने बताया कि इन परिस्थितियों के बीच उसकी पत्नी ने स्कूल छोड़ दिया तथा करीब 9 महीने पहले कामकाज के सिलसिले में विदेश चली गई थी। वहां से वह जून 2025 में गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण भारत में अपने घर वापस आ गई। उसने उसे करीब 10 दिन पहले बताया था कि विनोद कौशिक उसे जहां भी रास्ते पर मिलता है उस पर शादी करने का दबाव बनाता है। विनोद धमकी देता है कि यदि उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसे बदनाम कर देगा और उसके बच्चों को उठवा देगा। यही नहीं वह उसके पति की नौकरी भी ख़राब करवा देगा।

घर पर खुद को लगाई आग, नहीं बची जान

आरोप है कि 11 अगस्त को सुबह विनोद कौशिक ने उसकी पत्नी को उसके मकान 109 सनसिटी कैथल में बुलाया था। इससे तंग आकर उसकी पत्नी इंदु ने उसके घर पर ही आग लगा ली। उसे फोन के माध्यम से पता चला कि उसकी पत्नी को सिग्नस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने यह कदम विनोद और उसकी पत्नी मोनिका से तंग आकर उठाया है। दोनों ने उसकी पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकरण ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story