सिरसा में कबीर जयंती समारोह: सीएम ने सफाई कर्मचारियों का वेतन 2100 रुपये बढ़ाया, 100 बेड का नशामुक्ति केंद्र भी बनेगा

सीएम ने सफाई कर्मचारियों का वेतन 2100 रुपये बढ़ाया, 100 बेड का नशामुक्ति केंद्र भी बनेगा
X

सिरसा में कबीर जयंती समारोह में संत कबीर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते सीएम नायब सिंह सैनी।

हरियाणा के सिरसा में संत कबीर जयंती समारोह में सीएम ने सफाई कर्मचारियों को बड़ी राहत दी। सफाई कर्मियों के वेतन में 2100 रुपये बढ़ोतरी की घोषणा की गई। वहीं, नशे पर लगाम लगाने को नशामुक्ति केंद्र बनाने का भी ऐलान किया गया।

सिरसा में कबीर जयंती समारोह : हरियाणा के सिरसा में संत कबीर जयंती के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इनके वेतन में 2100 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार सफाईकर्मियों के हितों की पूरी तरह से रक्षा करेगी। यह घोषणा उन्होंने सिरसा की अनाज मंडी में आयोजित राज्यस्तरीय कबीर जयंती समारोह में की।

ऐलनाबाद में भी खोला जाएगा नशामुक्ति केंद्र

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने जो भी वादे संकल्प पत्र में किए हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इसी क्रम में सिरसा जिले के लिए स्वास्थ्य और सामाजिक सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों का ऐलान किया गया। उन्होंने बताया कि सिरसा में बन रहे सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज परिसर में एक आधुनिक 100-बेड का नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया जाएगा। वहीं, डबवाली के मौजूदा 10-बेड वाले केंद्र को 30 बेड तक विस्तारित किया जाएगा और ऐलनाबाद में एक नया केंद्र सरकारी अस्पताल परिसर के पास खोला जाएगा।

समाज को 31 लाख रुपये देने की घोषणा की

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंच पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। समारोह में मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह व गदा भेंट की गई। सीएम ने समाज को 31 लाख रुपये देने का ऐलान किया। सीएम सैनी ने कहा कि सिरसा की धरा संतों की भूमि रही है। अनेक संतों ने संत कबीर की तरह अलख जगाने का काम किया है। सीएम ने सिरसा डेरा के शाह सतनाम का भी नाम लिया।

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने IIT की मांग की

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा में शिक्षा सुधारों की दिशा में अहम मांग रखते हुए मुख्यमंत्री से शहर में एक आईआईटी की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के नए अवसर मिलने से नशाखोरी पर अंकुश लगेगा और युवाओं का रुझान तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही आयोजकों ने संत कबीर भवन के लिए 5 एकड़ भूमि और 25 करोड़ रुपये की सरकारी सहायता की मांग की।

भाजपा की जीत में डीएससी समाज का विशेष योगदान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली बोले कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। इसमें डीएससी समाज का भी अहम योगदान रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने समारोह स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही वीवीआईपी मार्गों पर विशेष ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था लागू की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story