जुलाना सीएचसी: जींद में डिलीवरी के लिए आई जच्चा-बच्चा की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जुलाना सीएचसी में परिजन।
हरियाणा के जींद में कस्बा जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के लिए आई दो बच्चों की मां जलवाना कलां निवासी 30 वर्षीला महिला और उसके नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना के बाद जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को कब्जे में लिया। चिकित्सकों ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि जब डिलीवरी के लिए आई महिला का ब्लड प्रेशर अधिक था।
11 बजे हुई थी प्रसव पीड़ा
लजवाना कलां निवासी संदीप ने बताया कि उसकी भाभी स्वीटी को पहले से दो बच्चे हैं तथा वह गर्भवती थी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे उसे प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुलाना में भर्ती करवाया। सीएचसी में भर्ती होने के करीब आधे घंटे बाद चिकित्सकों ने उसे एक इंजेक्शन लगाकर आधा घंटा इंतजार करने को कहा। कुछ समय बाद स्वीटी ने तेज सिर दर्द की शिकायत की। जब परिजन इसकी जानकारी देने के लिए डॉक्टरों के पास गए तो कोई डॉक्टर नहीं आया। इसके बाद स्वीटी के मुंह से झाग आने लगे और उसकी मौत हो गई। जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई।
सात साल का बेटी और तीन साल का बेटा
संदीप ने बताया कि उसकी भाभी स्वीटी के दो बच्चों में सात साल की बेटी और तीन साल का बेटा है। डॉक्टरों ने उसे तीसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए 27 अक्टूबर की डेट दी थी। सोमवार सुबह जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसे डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। डॉक्टरों की लापरवाही ने अब भाभी व नवजात को मौत के मुंह में धकेलने के साथ दो बच्चों के सिर से मां का साया भी छीन लिया है।
दौरा पड़ने से हुई मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि महिला को दस दिन पहले दांत के इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया था। जहां हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के कारण उसे दवा दी गई थी। डॉ. शर्मा कहा कि जब सोमवार सुबह महिला अस्पताल आई तो उसे ब्लड प्रेशर की समस्या थी। ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते उसे दौरा पड़ गया तथा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
