जींद में दर्दनाक हादसा: बाइक फिसलने से नहर में गिरे दो जवान दोस्त, एक लापता का नहीं मिला सुराग

बाइक फिसलने से नहर में गिरे दो जवान दोस्त, एक लापता का नहीं मिला सुराग
X
जींद में नहर के अंदर लापता युवक की तलाश करते ग्रामीण।
हरियाणा के जींद में बाइक फिसलने से दो दोस्त नहर में जा गिरे। इनमें से एक को तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा बह गया। 24 घंटे की खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

जींद में दर्दनाक हादसा : हरियाणा के जींद जिले के उचाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां दो युवक बाइक समेत बरवाला ब्रांच नहर में गिर गए। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा युवक अब तक लापता है। प्रशासन और राहत दलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

नहर में नहाकर दोनों बाइक पर वापस जा रहे थे, फिसलने से गिरे

हादसा उचाना के नजदीक गांव काकड़ौद के पास मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, कुचराना खुर्द गांव का रहने वाला 19 वर्षीय अंकित और काकड़ौद निवासी 23 वर्षीय साहिल नहर में नहाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। कुछ ही दूर जाने पर अंकित को याद आया कि वह अपना मोबाइल नहर के किनारे भूल आया है। वे दोनों बाइक घुमाकर वापस लौटने लगे। इसी दौरान नहर की कच्ची पटरी पर अचानक बाइक के सामने एक ईंट का टुकड़ा आ गया। बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक सीधे नहर में गिर गए। पास ही खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों और नहर में नहा रहे युवकों ने तुरंत पानी में छलांग लगाई। कड़ी मशक्कत के बाद साहिल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अंकित तेज बहाव में लापता हो गया। उसके बाद से ग्रामीण युवक, पुलिस और गोताखोर लगातार खोजबीन कर रहे हैं।

युवाओं ने खुद चेन बनाकर चलाया राहत अभियान

घटना के बाद गांव कुचराना खुर्द और आसपास के इलाकों के 20 से अधिक युवाओं ने मिलकर रातभर नहर में तलाश अभियान चलाया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने करीब 2-3 किलोमीटर तक चेन सिस्टम बनाकर नहर की तलाशी ली, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह प्रशासन की ओर से गोताखोरों की एक टीम मौके पर पहुंची, जो सर्च ऑपरेशन में जुटी है।

हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी

अंकित के परिजनों के अनुसार, उसने हाल ही में 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की थी और आगे कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रहा था। उसके पिता राममेहर खेती करते हैं और परिवार का अधिकतर समय गांव में ही बीतता है। अंकित का एक बड़ा भाई भी है। दोस्त साहिल की बुआ कुचराना खुर्द गांव में रहती हैं, इसी वजह से दोनों युवकों में गहरी दोस्ती थी।

चश्मदीदों के अनुसार दुर्घटना में चोट लगने की आशंका

घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि जब बाइक नहर में गिरी, तब अंकित को गहरी चोट लगने की आशंका है। संभवतः टांग या बाजू में फ्रैक्चर हो गया, जिस वजह से वह तैरकर बाहर नहीं आ सका और पानी में बह गया। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और हर पहलू की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story