नहर में मौत की डुबकी: जींद में दोस्त के साथ नहर में नहाने गया युवक पानी में बहा, तीन किलोमीटर दूर तक नहीं मिला

जींद में दोस्त के साथ नहर में नहाने गया युवक पानी में बहा, तीन किलोमीटर दूर तक नहीं मिला
X
जींद में काकड़ौद हेड के पास नहर में डूबे युवक की तलाश करता बचाव दल।
हरियाणा में इन दिनों नहर में नहाते हुए डूबने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा मामला जींद से आया है। यहां दोस्त के साथ नहर में नहाने गया युवक पानी में डूब गया।

नहर में मौत की डुबकी : जींद जिले में एक बार फिर नहर में नहाना जानलेवा साबित हुआ। भिवानी रोड स्थित वाल्मीकि मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय मोनू रविवार देर शाम से लापता है। जानकारी के मुताबिक, मोनू अपने दोस्त कुलदीप के साथ किसी काम के लिए घर से निकला था, लेकिन वे दोनों नहर पर नहाने चले गए। काकड़ौद हेड पर नहाते समय मोनू नहर में डूब गया और तभी से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

NDRF की टीम भी खोजबीन में जुटी

स्थानीय लोगों और कुलदीप ने उसे डूबते देखा, मगर तेज बहाव के कारण कोई मदद नहीं कर सका। कुलदीप ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने NDRF की टीम को बुलाया, जो बीते 24 घंटों से मोनू की तलाश में जुटी है। करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन किया जा चुका है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली।

नहर में डूबने की एक सप्ताह में तीसरी घटना

गौरतलब है कि यह इस सप्ताह की तीसरी ऐसी घटना है। इससे पहले कुचराना खुर्द और उचाना खुर्द गांव में दो युवक नहर में डूब चुके हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के प्रयास जरूर किए जा रहे हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में युवा बिना सोच-समझ नहर में कूद जाते हैं, जिनमें से कई तैरना नहीं जानते। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर स्थायी बैरिकेडिंग और निगरानी जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। फिलहाल NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम लापता मोनू की तलाश में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story