हरियाणा में 'प्यार' के लिए अपराध: लव मैरिज के बाद लुटेरा बना युवक, रिश्तेदार से लूटे 50 लाख

Love marriage
X

पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी। 

7 जुलाई को रोहतक से सोना-चांदी लेकर लौट रहे ज्वेलर को पोली गांव के पास लुटेरों ने बाइक से टक्कर मारकर रोका। लाठी-डंडों से हमला कर और पिस्टल दिखाकर उनसे बैग छीन लिया था।

हरियाणा के जींद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार और महंगे शौक पूरे करने की चाहत ने एक युवक को अपराधी बना दिया। जींद में एक युवक ने लव मैरिज करने के बाद, अपनी पत्नी की फरमाइशें पूरी करने के लिए अपने ही ज्वेलर रिश्तेदार से 50 लाख रुपये की बड़ी लूट को अंजाम दे डाला। इस सनसनीखेज वारदात में ज्वेलर के पास काम करने वाला कारीगर भी लालच में आकर लुटेरों के साथ मिल गया। लूटपाट के दौरान ज्वेलर के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट भी की गई।

हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह गैंग ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाया। पुलिस ने एक छोटी सी कॉल डिटेल के आधार पर मास्टरमाइंड सहित उसके 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद इस पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ। गैंग का एक और सदस्य, जो पानीपत का रहने वाला है, अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

लूट की पूरी कहानी

जींद के भिवानी रोड पर ज्वेलर अनिल कुमार की दुकान है, जो नियमित रूप से रोहतक से सोना-चांदी खरीदने और पुराने आभूषणों को पिघलाकर बिस्कुट बनाने का काम करते हैं, 7 जुलाई को अनिल कुमार रोहतक से 420 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और लगभग 100 ग्राम सोने के आभूषण लेकर जींद लौट रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब वह पोली गांव के पास नहर के नजदीक पहुंचे, तो लुटेरों ने अपनी मोटरसाइकिल से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर धक्का लगने से अनिल गिर पड़े। हमलावरों ने तुरंत उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इसके बाद, एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर अनिल की कनपटी पर तान दी और सोने-चांदी से भरा उनका पिट्ठू बैग छीन लिया। लुटेरे उनकी बाइक भी ले जाना चाहते थे, लेकिन शायद बाइक स्टार्ट नहीं हुई, जिसके चलते वे उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद ज्वेलर अनिल कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जुलाना थाना के एसएचओ रविंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

एक कॉल से हुआ खुलासा

पुलिस के लिए यह लूट एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि अपराधी कोई सुराग नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और आधुनिक तकनीक ने उन्हें जल्द ही अपराधियों तक पहुंचा दिया। केस दर्ज करने के बाद, पुलिस ने सबसे पहले उस दुकान से जांच शुरू की, जहां से ज्वेलर अनिल ने सोना-चांदी खरीदा था। रोहतक से लेकर बाइपास तक के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इस दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला। एक बाइक सवार रोहतक से ही ज्वेलर का लगातार पीछा कर रहा था। इसी बीच पुलिस के साइबर सेल ने भी घटनास्थल और आसपास के मोबाइल फोन नेटवर्क की पड़ताल शुरू की।

चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को पता चला कि जो युवक बाइक पर ज्वेलर का पीछा कर रहा था, उसकी ज्वेलर की दुकान में काम करने वाले कारीगर से लगातार फोन पर बात हो रही थी। पीछा करने वाले व्यक्ति की पहचान हरिओम के रूप में हुई, जो ज्वेलर अनिल का दूर का रिश्तेदार था। पुलिस ने तुरंत ज्वेलर के कारीगर साहिल को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ के आधार पर इस लूट के मास्टरमाइंड हरिओम सहित अभिषेक, जतिन और सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों ने वारदात को कबूल कर लिया। हालांकि, पानीपत का रहने वाला एक अन्य आरोपी, अभिषेक उर्फ शेखू, अभी भी फरार हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

लव मैरिज और पैसों की तंगी बनी अपराध की जड़

पुलिस पूछताछ में इस पूरी लूट की चौंकाने वाली कहानी सामने आई, जिसने हरिओम को अपराधी बनने पर मजबूर किया। पूछताछ में पता चला कि लूट का मास्टरमाइंड हरिओम ही है, जो ज्वेलर अनिल का रिश्तेदार भी है। पहले वह गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता था। लगभग एक महीने पहले उसने जुलाना की एक युवती से लव मैरिज की थी। लव मैरिज के बाद हरिओम ने अपनी नौकरी छोड़ दी और परिवार से अलग होकर जुलाना में ही किराए के मकान में रहने लगा। नई जिंदगी शुरू होने के साथ ही उसे पैसों की भारी तंगी का सामना करना पड़ा, क्योंकि अब उसे अकेले ही अपनी पत्नी के शौक और घर के खर्चे पूरे करने थे। रुपयों के इस संकट को दूर करने के लिए हरिओम ने अपने ही ज्वेलर रिश्तेदार को लूटने की योजना बनाई। चूंकि वह अनिल का रिश्तेदार था और अक्सर उसकी दुकान पर आता-जाता था, उसे ज्वेलर के कामकाज और सोना-चांदी लाने के रूट की पूरी जानकारी थी। लूट को अंजाम देने के लिए हरिओम को अंदरूनी जानकारी की जरूरत थी। इसलिए, उसने ज्वेलर की दुकान पर आना-जाना बढ़ा दिया और दुकान के कारीगर साहिल से दोस्ती कर ली। जिस दिन ज्वेलर अनिल सोना-चांदी लेने रोहतक गए, साहिल ने हरिओम को सारी जानकारी दे दी।

साहिल से सूचना मिलने के बाद, हरिओम भी अपनी बाइक पर रोहतक पहुंचा और वहीं से ज्वेलर का पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने पहले ही पोली गांव के पास एक सुनसान जगह तय कर रखी थी, जहां हरिओम के साथी जतिन, रवि, सुमित और विशाल पहले से मौजूद थे। हरिओम फोन पर उन्हें ज्वेलर की लोकेशन बता रहा था। जैसे ही ज्वेलर करीब आया, आरोपियों ने अपनी बाइक ज्वेलर की बाइक के सामने धकेल दी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद उन्होंने लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका

जुलाना थाने के एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि इस लूट के मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें मास्टरमाइंड हरिओम (जुलाना), जतिन और सुमित, मुआना गांव का रवि वर्मा, बूढ़ा बाबा बस्ती का साहिल और विकास नगर का विशाल शामिल हैं। पानीपत का रहने वाला अभिषेक उर्फ शेखू अभी फरार है। एसएचओ ने कहा कि मास्टरमाइंड हरिओम की ओर से कारीगर को की गई कॉल ही इस पूरी लूट का पर्दाफाश करने में अहम साबित हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story