जींद में पत्नी निकली बेवफा: अवैध संबंधों में चचेरे देवर के साथ मिल पति को चाकू और पत्थरों से मार डाला, झाड़ियों में मिला शव

जींद के सफीदों में पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी व चचेरा भाई।
जींद में पत्नी निकली बेवफा : हरियाणा के जींद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी चचेरे देवर के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। तीन साल से अवैध संबंधों में लिप्त महिला ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया, जिसमें चाकू, पत्थर और डंडों का इस्तेमाल कर पति की हत्या की गई। हत्या के बाद शव को रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में छोड़ दिया, जिसका दो दिन बाद खुलासा हुआ।
तीन साल से अवैध संबंध थे, पति बन रहा था रुकावट
घटना 13 जून को उजागर हुई जब सफीदों क्षेत्र के गांव जयपुर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को मिली। शव की पहचान बाद में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बड़ौदा गांव निवासी 35 वर्षीय साजिद के रूप में हुई। साजिद 10 जून की शाम से रहस्यमयी हालात में लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के आसपास दो मोबाइल नंबरों की लोकेशन मिली, जिनमें से एक मृतक की पत्नी कुलफसा का था। पुलिस ने जब कुलफसा से सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। महिला ने स्वीकार किया कि वह अपने चचेरे देवर मोहम्मद खालिद के साथ पिछले तीन वर्षों से संबंध में थी और पति उसके रास्ते में रुकावट बन रहा था।
प्रेमी को यूपी से बुलाकर झाड़ियों में छिपाया, फिर पति को बहाने से ले गई पास
पुलिस के अनुसार, 10 जून को कुलफसा ने मोहम्मद खालिद को उत्तरप्रदेश से बुलाया और उसे रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में छिपा दिया। रात को कुलफसा ने साजिद से कहा कि वह लघु शंका के लिए बाहर जाना चाहती है और उसे साथ चलने को कहा। जैसे ही दोनों झाड़ियों के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे खालिद ने चाकू से साजिद पर वार कर दिया। कुलफसा ने भी उसे पत्थरों और डंडों से मारा। साजिद की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद खालिद मौके से फरार हो गया और कुलफसा घर लौट आई। अगले दो दिन तक किसी को साजिद के शव के बारे में भनक नहीं लगी। लेकिन जब शव सड़ने लगा और बदबू फैलने लगी, तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से खून से सना चाकू और अन्य हथियार भी बरामद किए गए।
आरोपी खालिद को गांव से दबोचा
राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पहले कुलफसा को गिरफ्तार किया और फिर 72 घंटे के भीतर मोहम्मद खालिद को भी उसके गांव से दबोच लिया। इस केस को पुलिस ने तकनीकी निगरानी और सटीक रणनीति के चलते रिकॉर्ड समय में सुलझा लिया।
