युवक-युवती ने किया सुसाइड का प्रयास: जींद में चाचा-भतीजी ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, पेपर देने कॉलेज के लिए निकली थी

uncle-niece-suicide-attempt-by-jumping-in-front-of-train
X
जींद के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन चाचा और भतीजी।
हरियाणा के जींद में चाचा-भतीजी ट्रेन के आगे कूद गए। चाचा शादीशुदा है और भतीजी बीए की छात्रा है। वह पेपर देने की कहकर घर से निकली थी।
विज्ञापन

युवक-युवती ने किया सुसाइड का प्रयास : हरियाणा के जींद जिले की उचाना अनाज मंडी के पीछे दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर सोमवार को मालगाड़ी के नीचे आकर युवक व युवती ने आत्महत्या की कोशिश की। गनीमत रही कि ट्रेन की पहली टक्कर से ही ट्रैक से दूर जा गिरे, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक व युवती रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं और दोनों का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है। फिल्हाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों ने यह कदम क्यों उठाया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवती बीए की छात्रा, युवक करता है खेतीबाड़ी

घायल युवक की पहचान उचाना के नजदीकी गांव के 24 वर्षीय अंकित तथा 18 वर्षीय युवती के रूप में हुआ है। घायल अंकित युवती का रिश्ते में चाचा लगाता है। दोनों एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। युवती उचाना के निजी शिक्षण संस्थान में बीए द्वितिय वर्ष की छात्रा है। वह सोमवार सुबह परीक्षा देने के लिए घर से उचाना कॉलेज के निकली थी। अंकित शादीशुदा है और खेतीबाड़ी करता है। फिलहाल दोनों की गंभीर हालात देखते हुए अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं

रेलवे थाना प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि युवक तथा युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं। होश में आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अंकित को ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि युवती कम घायल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन