illegal liquor smuggling: ट्रक में चोर जगह बनाकर ऐसे छुपाई अवैध शराब, पुलिस भी रह गई दंग

जींद पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्करी के आरोपी।
illegal liquor smuggling : हरियाणा के जींद जिले के गांव डूमरखां कलां के निकट सीआईए स्टाफ नरवाना ने एक ट्रक को पकड़ा। जांच में पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 680 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब को लकड़ी के गुटखों और बुरादे से भरे कट्टों की आड़ में छिपाया गया था और वो भी एक स्पेशल चोर कैबिन बनाकर। शराब को चंडीगढ़ से हिसार की तरफ से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था।
बैच नंबर से की गई है छेड़छाड़
पुलिस ने बताया कि शराब की पेटियों के बैच नंबर से भी छेड़छाड़ की गई थी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक समेत दो लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
लकड़ी के कट्टों के पीछे चोर कैबिन
सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ से ट्रक में शराब को तस्करी कर हिसार के तरफ से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने गांव डूमरखां कलां के निकट कैथल की तरफ से आने वाले ट्रकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। इसके पीछे लकड़़ी बुरादा के कट्टे भरे गए थे। जब कट्टों को हटाकर देखा तो लोहे की चादर से ट्रक बॉडी को बंद किया गया था। इसमें छोटा गेट बनाया गया था, जिसको खोलकर देखने पर उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी पाई गई। इनकी संख्या 680 पाई गई। जिनमें 1872 बोतल, 5664 अध्धे, 13824 पव्वे पाए गए।
शराब पर लिखा था, ओनली फोर यूटी
पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान यमुनानगर निवासी लखविंद्र उर्फ लक्खी तथा सहयोगी राजीव उर्फ राजू के रूप में हुई। पुलिस ने ट्रक से मिली शराब के बारे में दस्तावेज मांगे तो आरोपित उन्हें दिखाने में नाकाम रहे। पुलिस ने जब शराब के बैच तथा मेन्युफैक्चरिंग डेट को जांचा तो वह मिटाई गई थी। शराब की बोतलों पर सेल ओनली यूटी लिखा हुआ था। सदर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर लखविंद्र तथा राजीव के खिलाफ आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि शराब को चंडीगढ़ से ट्रक में तस्करी किया गया था। इसके पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
