गोलियां से दहला जींद: खरकरामजी गांव में कार सवार बदमाशों ने 35 राउंड गोलियां चलाकर शराब ठेकेदार की हत्या की

खरकरामजी गांव में कार सवार बदमाशों ने 35 राउंड गोलियां चलाकर शराब ठेकेदार की हत्या की
X
प्रतीकात्मक फोटाे
हरियाणा के जींद के गांव में सरेआम शराब ठेकेदार की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर कार में आए थे, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा पीछा करने पर बाइक छीनकर भाग गए।

गोलियां से दहला जींद : हरियाणा के जींद जिले के गांव खरकरामजी में शुक्रवार शाम कार सवार युवकों ने 35 राउंड गोलियां चलाकर शराब ठेकेदार की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों के पीछा करने पर कार सवार बदमाश बाइक छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया लेकिन कार सवारों का कोई सुराग नहीं लगा। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शराब ठेके की ओर जाते हुए मारीं गोलियां

गांव खरकरामजी निवासी शराब ठेकेदार विरेंद्र (27) शुक्रवार शाम को गांव स्थित अपने शराब ठेके की तरफ जा रहा था। तभी कार सवार युवक उसके नजदीक आए और फायरिंग कर दी। गोलियां पेट तथा छाती में जा लगीं। वारदात को अंजाम देकर कार सवार मौके से फरार हो गए।

ग्रामीणों के पीछा करने पर कार छोड़ बाइक छीनकर भागे

ग्रामीणों द्वारा पीछा किया जाने पर युवक कार छोड़कर बाइक से फरार हो गए। बदमाशों ने ग्रामीणों से ही बाइक छीनी। गंभीर रूप से घायल ठेकेदार विरेंद्र को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन बाइक सवारों का कोई सुराग नहीं लगा है। दबी जुबान में ग्रामीण इस हत्या को गैंगवार का ही हिस्सा बता रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story