फेसबुक पर लाइव होकर युवक ने लगाई फांसी: कर्ज के कारण परेशान था मृतक, पत्नी व बेटी का ख्याल रखने की अपील

File photo of deceased Sanjeev and the family members who came to get the post-mortem done.
X
मृतक संजीव का फाइल फोटो व शव का पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन। 
जींद में कर्ज से परेशान युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

जींद: विश्वकर्मा कालोनी में किराए के मकान में रह रहे बिहार के व्यक्ति ने फेसबुक (Facebook) पर लाइव आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कर्जे से परेशान था, जिसके कारण यह कदम उठाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

फेसबुक पर लाइव आकर लगाया फंदा

गांव कंधारपाली जिला कटिहार बिहार निवासी संजीव उर्फ संदीप पिछले कुछ दिनों से विश्वकर्मा कालोनी में किराए के मकान में अपनी पत्नी तथा डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ रहता था। बीती रात संजीव ने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मरने से पूर्व संजीव फेसबुक पर लाइव आकर कर्जे से परेशान होने तथा मरने के बाद पत्नी व बेटी का ख्याल रखने के अपील परिजनों से करता है। इसके बाद वह फांसी के फंदे पर झूल जाता है। घटना का सुबह उस समय पता चला, जब उसकी पत्नी सोकर उठी। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया।

फास्ट फूड की लगाता था रेहड़ी

मृतक के भाई बबलू ने बताया कि संजीव ने बिहार में दो-तीन लाख रुपए कर्ज लिया हुआ था। कर्जा उतारने के लिए कामकाज के लिए जींद पहुंचा था। पुरानी कचहरी के पास फास्ट फूड की रेहड़ी पर काम करता था। जबकि कर्ज बढ़ता जा रहा था। उसी कर्जे से परेशान होकर संजीव ने आत्महत्या कर ली। मृतक पांच भाइयों में मंझला था। शव का अंतिम संस्कार बिहार में पैतृक गांव में किया जाएगा। शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक कर्जे से परेशान था। उसी परेशानी के चलते मृतक ने यह कदम उठाया है। शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story