जींद में युवक ने लगाया फांसी का फंदा: ब्लैकमेलिंग से था खफा, डेढ़ साल से रिलेशन में थी एक महिला

Relatives taking the body of the deceased after postmortem in Jind.
X
जींद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर ले जाते परिजन। 
जींद में महिला तथा उसके परिजनों द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से खफा एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक करीब डेढ़ साल से महिला के साथ रिलेशन में था।

जींद: गांव अमरहेड़ी में महिला तथा उसके परिजनों द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से खफा एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक करीब डेढ़ साल से महिला के साथ रिलेशन में था। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर महिला, उसके पति तथा बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चुन्नी से लगाया फंदा

गांव अमरहेड़ी निवासी आजाद ने संदिग्ध हालात में अपने घर पर बने चौबारे में चुन्नी से फांसी का फंदा लगा लिया। जब तक उसे फांसी के फंदे से उतारा जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस तथा फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। मृतक के भाई सतीश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई आजाद गांव में आटा चक्की चलता था। गांव अहिरका निवासी महिला से आटा चक्की पर उसके भाई की दोस्ती हो गई थी, जिसके चलते उसके घर आना-जाना भी शुरू हो गया था। उसने आजाद को समझाते हुए उस औरत से दूर रहने को कहा। आजाद ने महिला के पास अश्लील फोटो होने तथा ब्लैकमेल करने के बारे में बताया, जिस पर पंचायत भी हुई थी।

थाने में पंचायत की दी थी धमकी

आजाद ने बताया कि आरोपी महिला, उसके पति नरेश तथा बेटे अंकित ने पंचायत थाने में करवाने की धमकी दी थी। जिससे खफा होकर उसके भाई आजाद ने चौबारे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई सतीश की शिकायत पर आरोपित महिला, उसके पति नरेश तथा बेटे अंकित के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना के जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने महिला व उसके परिजनों द्वारा ब्लैकमेल करने की शिकायत दी थी। फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story