नशे की ओवरडोज से युवक की मौत: परिवार का इकलौता था चिराग, एक साल पहले हुई थी शादी  

Relatives came to get the post-mortem of the dead body done.
X
 मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन। 
जींद में नशे की ओवरडोज के कारण एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने तीन लोगों पर नशे की ओवरडोज देने का आरोप लगाया।

जींद: वाल्मीकि मोहल्ला रामराय गेट पर संदिग्ध हालात में मृत मिले युवक की नशे की ओवर डोज के चलते मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ नशा देकर हत्या (Murder) करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

वाल्मीकि मोहल्ले में पड़ा मिला शव

रामराय गेट स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में सुबह एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला, जिसकी बाइक कुछ दूरी पर खड़ी थी। मृतक की पहचान गांव हैबतपुर निवासी अरविंद के रूप में हुई। मृतक के पिता विरेंद्र ने पुलिस को बताया कि गत दिवस अरविंद नशा करने के लिए बाइक लेकर वाल्मीकि मोहल्ला निवासी मोनू, रविंद्र तथा संदीप के पास गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर वह तलाशता हुआ रामराय गेट पर गया, लेकिन अरविंद का कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को उन्हें बाइक के लावारिस हालात में मिलने तथा शव के पोस्टमार्टम हाउस रखने की सूचना मिली थी।

नशे की ओवरडोज से हुई मौत

विरेंद्र ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके बेटे को ज्यादा नशा दिया, जिसके चलते उसके बेटे की मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था, जिसकी शादी एक साल पहले हुई थी। शहर थाना पुलिस ने विरेंद्र की शिकायत पर मोनू, रविंद्र तथा संदीप के खिलाफ नशा देकर हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शहर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने तीन युवकों पर नशा देकर मारने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। फिलहाल तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story