जींद में दर्दनाक हादसा: छत से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आई किशोरी, परिजनों ने बिजली घर पर जड़ा ताला

Pajiran taking the body of the deceased to PGI for post mortem.
X
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई ले जाते पजिरन। 
जींद में छत से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। हादसे से खफा परिजनों ने रोष प्रकट करते हुए बिजली घर पर ताला जड़ दिया।

जींद: श्याम नगर में बीती देर शाम छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही से खफा कालोनी के लोगों ने बिजली सब स्टेशन पर ताला जड़ते हुए बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतका किशोरी अपनी मां के साथ श्याम नगर में रही रिश्ते की मौसी से मिलने आई थी। लोगों के बिफरने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस तथा बिजली निगम के एसडीओ मौके पर पहुंचे और बिजली लाइन हटाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया। चिकित्सकों ने शव की दशा को देखते हुए पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया।

छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन

दिल्ली हाल आबाद कैथल रोड निवासी गौरवी संस्था के स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। वह अपनी मां दिव्या के साथ रिश्ते की मौसी काजल से मिलने के लिए आई थी। देर शाम को गौरवी खेलते हुए मकान की छत पर चली गई। उसी दौरान मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत (Death) हो गई। घटना पर बस्ती के लोगों ने रोष जताया तो विधायक प्रतिनिधि डॉ. राजन चिल्लाना, जयति-जयति हिंदू महान संगठन संयोजक अतुल चौहान भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। लोगों ने बिजली की हाई टेंशन तारों को मकानों से हटाने की मांग की।

गुस्साए लोगों ने पावर हाउस पर जड़ा ताला

श्याम नगर में गौरवी की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से वीरवार को कालोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लामबंद लोग पटियाला चौक बिजली सब स्टेशन पहुंच गए और गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी करने लगे। लोगों का कहना था कि काफी मकानों के ऊपर से बिजली लाइन गुजर रही है। खतरे को देखते हुए बिजली लाइन हटाने की मांग की जा चुकी है। बावजूद इसके बिजली लाइन को मकानों के ऊपर से नहीं हटाया, जिसके चलते किशोरी को अपनी जान गंवानी पड़ी। पूर्व में भी यहां पर हादसे हो चुके हैं।

पीजीआई रोहतक में होगा पोस्टमार्टम

पटियाला चौकी प्रभारी समरजीत ने बताया कि बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। चिकित्सकों ने शव की दशा को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। अब पोस्टमार्टम पीजीआई (PGI) रोहतक में करवाया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story